टोयोटा इटिओस पहुंची दक्षिण अफ्रिका

Toyota Etios
जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार इटिओस को पेश किया था। इस कार ने भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया, और ग्राहकों के बीच में काफी लोकप्रियता भी हासिल की। टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी इस शानदार कार को दक्षिण अफ्रिका निर्यात कर रही है। कंपनी ने इटिओस सिडान के पहले खेमे को बीते कल चेन्‍नई पोर्ट से रवाना भी कर दिया है।

आपको बता दें कि पहले खेमे में कंपनी कुल 247 सिडान कारों को भेज रही है। टोयोटा की इस शानदार कार को निर्यात किये जाने के मौके पर मौजूद टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्‍कर ने बताया कि, हमे इस बात की बहुत ही खुशी है कि हम अपनी सिडान कार इटिओस का निर्यात दक्षिण अफ्रिका के बाजार में कर रहें हैं।

आपको बता दें कि जिन मॉडल को निर्यात किया गया है वो भी भारतीय मॉडल की ही तरह है। उसे भी कंपनी के बैंगलूरू स्थित संयंत्र में एक ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया गया है। गौरतलब हो कि टोयोटा ने इटिओस का केवल पेट्रोल संस्‍करण ही दक्षिण अफ्रिकी बाजार के लिए पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इन मॉडलों में दक्षिण अफ्रिका के लोकल मांगों को ध्‍यान में रखकर कुछ फेरबदल भी किये है।

देखें: टोयोटा इटिओस की पूरी जानकारी कीमत, इंजन स्‍पेसिफिकेसन आदि।

नोट: यदि आप किसी कार की कीमत, इंजन क्षमता, आकार, और लुक के बारे मे जानकारी हासिल करना चाहतें है तो आप हमारे वेबसाईट की इस शानदार टूल: कार खोज पर पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकतें है, देखने के लिए यहां क्लिक करें: कार खोज

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 
 Toyota Kirloskar Motor Private Ltd. (TKM) today announced the start of exports of its ‘World First, India First’- Toyota Etios Series to South Africa.
Story first published: Thursday, April 5, 2012, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X