माइलेज के मामले में जगुआर एक्‍सजे डीजल बेहतर

ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जगुआर ने बीते सन 2008 में भारतीय बाजार में कदम रखा है। जगुआर का अधिग्रहण देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने किया और तब से यह कंपनी भारतीय बाजार में सफलता पूर्वक फर्राटा भर रही है। जगुआर भारतीय बाजार में एक‍ से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश कर चुकी है जिनमें से जगुआर एक्‍सजे डीजल अपने बेहतरीन माइलेज के तौर पर जानी जाती है।

लग्‍जरी कार सेग्‍मेंट में वैसे तो सबका मानना यही होता है क‍ि इन कारों में बेहतरीन माइलेज का मिलना मुश्किल होता है लेकिन जगुआ की यह बेहतरीन कार न केवल आपको लग्‍जरी अहसास कराती है बल्कि अपने बेहतरीन माइलेज से भी खुश कर देगी।

Jaguar XJ diesel

जगुआर एक्‍सजे शहर के भीड़ भरे यातायात में जहां आपको कदम कदम पर ब्रेक और क्‍लच का प्रयोग करना पड़ता है उस दौरान लगभग 8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। वहीं जब आप इस कार को लांग ड्राइव यानी की हाइवे पर दौड़ातें है तो यह कार आपको कुल 12.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज आसानी से प्रदान करती है।

इस कार को बेहतरीन और दमदार बनाने के लिए कंपनी ने इस कार में 2,993 सीसी की क्षमता की दमदार इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें प्रयुक्‍त 6 सिलेंडर आपके सफर को और भी बेहतर बना देता है। इस कार में 6-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया गया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 93.01 लाख रूपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The iconic brands XJ luxury saloon comes with a great fuel efficiency of 12.5 kmpl on highways and 8 kmpl in the city.
Story first published: Sunday, April 15, 2012, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X