ये हैं सन 2012 के भारतीय सड़कों के बादशाह

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए यह वर्ष 2012 काफी रोचक रहा। इस वर्ष जहां एक तरफ दुनिया भर के वाहन निर्माताओं ने देश में अपनी एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किया वहीं कुछ नये विदेशी वाहन निर्माताओं ने देश की सड़क पर अपने नये सफर की शुरूआत भी की। कहीं एरटिगा की लहर, लग्‍जरी 3 सीरीज की चमक तो मिनी की शोख अदा तो कहीं आम आदमी की कार मारूति सुजुकी अल्‍टो 800 का बोलबाला रहा।

कुल मिलाकर यह वर्ष भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए कुछ खट्टी और कुछ मिठी यादें दे गया साथ देश की सड़क पर कुछ नये बादशाह उतारे गयें, जो कि आने वाले समय में देश के ऑटोमोबाइल बाजार का भविष्‍य तय करेंगे। इस वर्ष जहां इंधन की उंची कीमत ने वाहन निर्माताओं के माथे पर बल डाल दिया, वहीं आम बजट 2012 के दौरान में करों में हुए इजाफे ने भी बिक्री की रफ्तार को रोक के रखा। लेकिन इन सब बातों के बावजूद इस वर्ष नई कारों के पेश करने में निर्माताओं ने कोई कमी नहीं छोड़ी।

छोटी बड़ी सभी कंपनियों ने हर सेग्‍मेंट में अपनी धमक बरकरार रखी और देश को एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों के दीदार का मौका मिला। इस मिले-जुले माहौल के बीच कुछ वाहन निर्माताओं ने बीते ऑटो एक्‍सपो में किये गये अपने वायदो को पूरा किया तो कुछ ने उसे अगली बार के लिए स्‍थगित भी किया। इसी को ध्‍यान में रखकर आज ड्राइवस्‍पार्क टीम आपके सामने इस वर्ष भारतीय सड़क पर लॉन्‍च किये गये वाहनों की एक सूचि लेकर उपस्थित हुआ है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं इस वर्ष की बिग लॉन्‍चेज के बारें में।

न्यू महिंद्रा वेरिटो : 5.27 लाख रुपये

न्यू महिंद्रा वेरिटो : 5.27 लाख रुपये

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी अपनी लोकप्रिय सेडान कार ‘वेरिटो' को एक नए अवतार में पेश किया है। नई वेरिटो को कंपनी ने नया लुक दिया है।

निसान इवालिया: 8.5 लाख रुपये

निसान इवालिया: 8.5 लाख रुपये

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने इस वर्ष भारतीय बाजार में एमपीवी सेग्‍मेंट में अपनी शानदार कार इवालिया को पेश किया है। आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में ज्‍यादा स्‍पेश वाली एमपीवी कारों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिला है। इसी क्रम में कंपनी ने इवालिया को बाजार में उतारा है।

रेनो डस्टरः 7.2 लाख रुपये

रेनो डस्टरः 7.2 लाख रुपये

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनॉल्‍ट ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती लोकप्रिय एसयूवी डस्टर को भारतीय बाजार में पेश किया है। रेनाल्‍ट की यह नई एसयूवी में कई मायनो में बेहद ही खास है। कंपनी ने इस एसयूवी को देश में एक अर्से से फर्राटा भर रही टाटा सफारी और महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो के टक्‍कर में पेश किया है।

डीजल रिट्जः 5.31 लाख रुपये

डीजल रिट्जः 5.31 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने इस वर्ष अपने सबसे लोकप्रिय कार रिट्ज के नये डीजल वैरिएंट को देश के सामने पेश किया है। भारतीय बाजार में स्विफ्ट डीजल के बाद सबसे ज्‍यादा मांग इसी कार की है।

 सांगयोंग रेक्सटॉनः 17.67 लाख रुपये

सांगयोंग रेक्सटॉनः 17.67 लाख रुपये

कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सैंग्‍योंग ने अपनी बेहतरीन प्रीमियम एसयूवी रैक्‍सटन के साथ देश में पहली बार कदम रखा है। आपको बता दें कि सैंग्‍योंन महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के साथ मिलकर इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया है। यह एक प्रीमियम एसयूवी है जिसके कारण इसकी कीमत काफी उंची है।

सफारी स्टोर्म: 9.95 लाख रुपये

सफारी स्टोर्म: 9.95 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी सफारी के नये तूफानी अवतार स्‍टार्म को इस वर्ष के अंत में पेश किया है। सफारी का यह नया अवतार कई मायनो में अपने पूर्व के मॉडल के मुकाबले बेहतर है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है।

मर्सिडीज बेंज बी क्लास

मर्सिडीज बेंज बी क्लास

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने इस बार भारतीय बाजार में अपनी सबसे कम कीमत की कार को बाजार में पेश किया है। मर्सडीज बेंज प्रीमियम सेग्‍मेंट में शानदार हैचबैक कार है। इसके अलावा कंपनी अगले वर्ष अपनी एंट्री लेवल कार ए-क्‍लास को भी उतारने की योजना बना रही है।

मारुति सुजुकी अल्टो 800: 2.44 लाख रुपये

मारुति सुजुकी अल्टो 800: 2.44 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ने इस वर्ष की सबसे बहुप्रतिक्षीत कार को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस वर्ष देश की सड़क पर आम आदमी की कार मारूति सुजुकी अल्‍टो को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक, दमदार माइलेज और बजट में पेश की यह कार इस वर्ष की शानदार लॉन्चिंगों में एक है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है।

ऑडी क्यू3 • 26.71 लाख रुपये

ऑडी क्यू3 • 26.71 लाख रुपये

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने इस वर्ष देश के युवाओं का अपना लक्ष्‍य बनाया है। इस वर्ष कंपनी ने अपनी सबसे सस्‍ती कार ऑडी क्‍यू3 को पेश किया है। आपको बता दें भारतीय सड़कों के अलावा बॉलीवुड के रंगीन गलियारों में भी ऑडी की चमक लगातार बढ़ रही है, और बॉलीवुड की बहुत सी हस्तियां ऑडी के क्‍यू लाईफ का हिस्‍सा बन रहें हैं।

ऑडी एस-4 • 45,31,000 रुपये

ऑडी एस-4 • 45,31,000 रुपये

ऑडी ने इसी वर्ष लग्‍जरी सेग्‍मेंट में अपनी दूसरी कार के तौर पर एस-4 को भी भारतीय बाजार में पेश किया है। आपको बता दें कि ऑडी एस-4 का यह नया स्‍पोर्टी अवतार है।

बीएमडबल्यू 3 सीरीज • 28.9 लाख रुपये

बीएमडबल्यू 3 सीरीज • 28.9 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इस वर्ष भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार 3 सीरीज के नये अवतार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज यह कार इस वर्ष के लग्‍जरी सेग्‍मेंट में पेश की गई बेहतरीन कारों में से एक थी।

मिनी कूपर • 25 लाख रुपये

मिनी कूपर • 25 लाख रुपये

भारतीय बाजार में जहां नये मॉडलों ने आगाज किया वहीं कुछ नई कंपनियों ने भी देश में अपने सफर की शुरूआत की है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने मिनी ब्रांड के सफर की शुरूआत इसी वर्ष भारतीय बाजार में किया। कंपनी ने मिनी के बेहतरीन सीरीज को देश की सड़क पर पेश किया है। जिसमें मिनी कूपर, मिनी कनवर्टिबल, जैसी बेहतरीन कारें शामिल हैं। मिनी ने देश में एक साथ कुल 5 मॉडलों को देश में पेश किया है।

महिंद्रा क्वांटो • 5.82 लाख रुपये

महिंद्रा क्वांटो • 5.82 लाख रुपये

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पेक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) 'क्वांटो' को इस वर्ष पेश किया है। आपको बता दें कि यह नई क्‍वांटो महिन्‍द्रा की लोकप्रिय एमपीवी जायलो के प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई है इसलिए इसे मिनी जायलो के नाम से भी जाना जाता है। इस एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम है जिसके कारण इस पर अतिरिक्‍त एक्‍साईज ड्यूटी नहीं लगाई है। इसी के चलते इसकी कीमत बजट के भीतर है।

मारुति सुजुकी एरटिगा • 5.89 लाख रुपये

मारुति सुजुकी एरटिगा • 5.89 लाख रुपये

यदि इस वर्ष के बिग लॉन्‍च की बात हो और मारुति सुजुकी एरटिगा का नाम ना आये तो गलत होगा। देश की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने इस वर्ष के अप्रैल माह में देश की सबसे बड़ी लॉन्चिंग एरटिगा को पेश किया। इस कार को बाजार में पेश करने के साथ ही मारूति सुजुकी ने एक नये सेग्‍मेंट एमपीवी में अपना पहला कदम भी रखा है।

रेनाल्‍ट प्‍लस •

रेनाल्‍ट प्‍लस •

रेनाल्‍ट स्‍कॉला •

रेनाल्‍ट स्‍कॉला •

शेवरले न्‍यू स्‍पार्क •

शेवरले न्‍यू स्‍पार्क •

शेवरले सेल यूवा •

शेवरले सेल यूवा •

फोर्ड न्‍यू फिगो •

फोर्ड न्‍यू फिगो •

ह्युंडई आई20 •

ह्युंडई आई20 •

मारूति सुजुकी न्‍यू डिजायर •

मारूति सुजुकी न्‍यू डिजायर •

टाटा इंडिका ई-वी2 •

टाटा इंडिका ई-वी2 •

 ह्युंडई एलेंट्रा

ह्युंडई एलेंट्रा

 ये हैं सन 2012 के भारतीय सड़कों के बादशाह

ये हैं सन 2012 के भारतीय सड़कों के बादशाह

Most Read Articles

Hindi
English summary
2012 was a very intresting year for Indian automobile industry. 2012 has seen almost every major car company in the country launch new models. Here are some top launches from 2012.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X