किफायती प्रिमियर रियो और फोर्स वन ने भी दिखाया कमाल

Top 6 SUV of 2011
जहां एक तरफ बीते वर्ष 2011 में एक से बढ़कर एक शानदार महंगी एसयूवी वाहनों की रेंज पेश की गई वहीं कुछ वाहन निर्माताओं ने देश में सस्‍ती एसयूवी वाहनों को भी पेश किया। वर्षो बाद देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी प्रिमियर ने भारतीय बाजार में अपनी देश की पहली सबसे सस्‍ती एसयूवी रियो को पेश किया। इसके अलावा देश में व्‍यवसायीक वाहनों को पेश करने वाली वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने भी शानदार किफायती एसयूवी फोर्स वन साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपना पहला कदम रखा।

प्रिमियर रियो: देश की जानी मानी व्‍यवसायीक वाहन निर्माता कंपनी प्रिमियर ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा किया हैं। इस बार प्रिमियर ने भारतीय बाजार में काम्‍पैक्‍ट एसयूवी रियो का पेट्रोल वैरिएंट पेश किया हैं। आपको बता दें कि इसके पूर्व रियो का डीजल वैरिएंट भारतीय बाजार में मौजूद था। प्रिमियर ने अपनी इस नये मॉडल को बहुत ही सस्‍ते दाम में पेश किया है, भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत महज 4.70 लाख रूपये हैं।

गौरतलब हो कि रियो का पेट्रोल वैरिएंट भारतीय बाजार में अभी तक का सबसे सस्‍ता एसयूवी हैं। यह एक काम्‍पैक्‍ट एसयूवी है, जिसकी लंबाई महज 4 मीटर हैं। प्रिमियर ने फरवरी माह में आपने रियो का डीजल वैरिएंट पेश किया था, जिसकी कीमत लगभग 5.29 लाख रूपये थे। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन प्रयो किया हैं। 4 सिलेंडर की क्षमता वाली यह रियो देखने में भी एक शानदार एसयूवी हैं।

फोर्स वन: देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी वाहन फोर्स वन को पेश किया है। फोर्स की इस नयी एसयूवी का बहुत दिनो से इंतजार था। फोर्स मोटर्स ने शताब्‍दी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को अपना ब्रांड अम्‍बेस्‍डर बनाया है। कंपनी ने कम बजट में इस कार में लगभग सभी सुविधाओं को देने का प्रयास किया है। 16 इंच का एलॉय व्‍हील, जो कि कार को एक शानदार लूक के साथ साथ एक अच्‍छी गति भी देता है। इसके अलांवा फोर्स वन की इंजन क्षमता कमाल की है। इस एसयूवी की इंजन क्षमता 2.2 लीटर है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10.65 लाख रूपये तय की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here is lot of SUV vehicles are launched in Last year 2011. Indian Automobile Industry was got many SUV's in previous year, like Audi Q5, Mahindra and Mahindra XUV5OO and many more. Here we are going give some details about top six SUV of 2011.
Story first published: Sunday, January 1, 2012, 14:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X