देश की टॉप5 सस्‍ती डीजल कारें

भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण ग्राहकों की नजरें डीजल कारों पर आ गड़ी हैं। इसका मुख्‍य कारण पेट्रोल की भारी कीमत और डीजल कार के मुकाबले उनका कम माइलेज लोगों का ध्‍यान ज्‍यादातर डीजल कारों पर ही है। लेकिन इस समय भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार डीजल कारें मौजूद है जिनमें से ग्राहकों को ठीक कार चुनने में भी परेशान हो रही है।

इसके अलावा भारतीय ग्राहकों को कम कीमत की डीजल कारों का ज्‍यादा शौक हैं क्‍योंकि पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले डीजल वैरिएंट की कीमत ज्‍यादा होती है। इसी को ध्‍यान में रखकर ड्राइवस्‍पार्क टीम यहां इस लेख में आपके लिए देश की कम कीमत की टॉप 5 डीजल कारों के बता रहा है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं कि देश में वो कौन सी पांच सबसे सस्‍ती डीजल कारें हैं।

शेवरले बीट डीजल

शेवरले बीट डीजल

नयी डीजल कार में 996 सीसी और 3 सिलेंडर के इंजन का प्रयोग किया गया है। हाल ही में इंधन के दामों में तेजी के कारण डीजल कारों के बाजार में आयी तेजी के चलते कंपनी ने जल्‍द से जल्‍द अपनी इस नयी डीजल बीट को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि नई डीजल बीट एम लीटर इंधन में कुल 25.44 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में शेवरले बीट की कीमत लगभग 4.29 लाख रूपये से लेकर 5.45 लाख रूपये तक हैं।

फोर्ड फिगो डीजल

फोर्ड फिगो डीजल

फोर्ड ने हाल ही में अपनी शानदार हैचबैक कार फिगो के नये अवतार को पेश किया है जिसे कंपनी ने डीजल वैरिएंट में भी पेश किया है। डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.4 लीटर की क्षमता का 8 वॉल्‍व सीओएचसी इंजन का प्रयोग किया है। डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 481,999 रुपये तय की गई है। फोर्ड फिगो भारतीय बाजार में एक अर्से से शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को और भी आकर्षक लुक दिया है। जो कि देखने में पूर्व के मॉडल से ज्‍यादा बेहतर लग रहा है।

टाटा इंडिका वी2 डीजल

टाटा इंडिका वी2 डीजल

टाटा मोटर्स ने इस कार में 1396 सीसी की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इस कार में एक बेहतरीन हैचबैक कार के अनुसार सभी आकर्षक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में एअरबैग, आकर्षक रूमी इंटीरियर, मजबूत एक्‍सटीरियर के साथ बेहतरीन आधुनिक तकनीकी को शामिल किया है। भारतीय बाजार में इस कार को डीजल संस्‍करण में कुल चार मॉडल मौजूद है जिनकी कीमत 4.64 लाख रूपये से लेकर 5.59 लाख रूपये तक है।

मारूति सुजुकी रिट्ज डीजल

मारूति सुजुकी रिट्ज डीजल

मारूति सुजुकी ने इस बार देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन हैचबैक कार रिट्ज के डीजल वैरिएंट को एक नया अपडेट देते हुए नया संस्‍करण बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस नई रिट्ज डीजल के इंट्री लेवल एलडीआई (LDi) वैरिएंट की कीमत 5.31 लाख रुपये तय की है इसके अलावा टॉप इंड वैरिएंट जेडडीआई (ZDi) की कीमत 6.23 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने नई रिट्ज को बेहद ही आकर्षक लुक और फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया है।

मारूति सुजुकी स्विफ्ट डीजल

मारूति सुजुकी स्विफ्ट डीजल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने बीते वर्ष भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट के डीजल संस्‍करण को पेश किया था। भारतीय बाजार में इस कार को बेहद ही पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इस कार के डीजल संस्‍करण की शुरूआती कीमत 6,04,448 रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian car buyers are leaning towards budget diesel cars. Let's not forget the petrol prices are steep in India. We take a quick look at the top 5 lowest priced Diesel cars in India for the moment.
Story first published: Tuesday, October 30, 2012, 17:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X