निसान सन्‍नी लग्‍जरी लुक के साथ बेहतरीन माइलेज

हमने अपनी इस सूचि में निसान की सन्‍नी को तीसरे कार के तौर पर शामिल किया है। निसान ने हाल ही में इस बेहतरी सिडान कार के डीजल संस्‍करण को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। अपने बेहद ही शानदार और लग्‍जरी लुक और दमदार माइलेज के चलते यह कार सभी की पसंद बनी हुई है।

आप इस बेहतरीन सिडान कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकतें है कि बिक्री के मामले में बीते मार्च माह में इस कार ने अपने सेग्‍मेंट की धुरंधर होंडा सिटी को पछ़ाड कर बीते माल मिड लेवल में बेस्‍ट सेलिंग सिडान कार रही। निसान ने सन्‍नी के डीजल संस्‍करण को भी बेहद ही शानदार और किफायती रेंज में पेश किया है।

भारतीय बाजार में इस कार के दो मॉडलों को पेश किया गया है। भारतीय बाजार में सन्‍नी के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों की कीमत की शुरूआत 5.9 लाख रूपये से लेकर 8.9 लाख रूपये तक है। आपको बता दें कि यह कार केवल मिड लेवल और टॉप इंड वैरिएंट में ही उपलब्‍ध है। कंपनी ने इस कार में शानदार 1.5 लीटर का के9के डीजल इंजन का इस्‍तेमाल किया है।

निसान ने सन्‍नी को किफायती बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है। सन्‍नी का पेट्रोल संस्‍करण आपको 15 से 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल संस्‍करण 16 से 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। 1.5 लीटर इंजन क्षमता
निसान ने सन्‍नी में एबीएस, ईबीडी सिस्‍टम, क्‍लाईमेट क्‍नट्रोलर, इलेक्‍ट्रीक एडजेस्‍ट मिरर, कीलेस इंट्री सिस्‍टम, 15 इंच एलॉय व्‍हील, स्‍टेयरिंग मॉउटेड आडियो कन्‍ट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Are you planning to buy a sedan car? but you are worried about mileage. Here is your solution we are going to give some detail about top five fuel efficient sedan cars in Indian market. Here is Nissan Sunny.
Story first published: Saturday, May 5, 2012, 15:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X