25 नहीं तो कुछ नहीं इंडिका ईवी2

अभी हमने आपको टाटा की नन्‍ही नैनो के बारें में बताया कि हमारी इस सूचि में जो दूसरी कार है वो भी टाटा मोटर्स की ही है। जी हां टाटा की दूसरी बेहतरीन हैचबैक कार टाटा इंडिका ईवी2 एक बेहद ही शानदार हैचबैक कार है। भारतीय बाजार में टाटा की इस शानदार कार ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है।

टाटा मोटर्स ने इस कार में 1396 सीसी की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इस कार में एक बेहतरीन हैचबैक कार के अनुसार सभी आकर्षक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में एअरबैग, आकर्षक रूमी इंटीरियर, मजबूत एक्‍सटीरियर के साथ बेहतरीन आधुनिक तकनीकी को शामिल किया है।

आपको बता दें कि इंडिका ईवी2 अपने सेग्‍मेंट में सबसे ज्‍यादा सफल हैचबैक कार रही है। कंपनी का दावा है कि यह कार एल लीटर इंधन में 25 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में इस कार को डीजल संस्‍करण में कुल चार मॉडल मौजूद है जिनकी कीमत 4.64 लाख रूपये से लेकर 5.59 लाख रूपये तक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Fuel efficiency is a big question for Indian market. Here we are going to give some detail about top five fuel efficient hatchback cars in Indian market. Here is Tata Indica EV2.
Story first published: Friday, May 4, 2012, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X