दुनिया की टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारें

दुनिया भर में इंधन की कीमत में आ रही उछाल और खपत के मद्देनजर वाहन निर्माता अब दूसरे विकल्‍पों पर जोर दे रहें हैं। इस क्रम में वाहन निर्माताओं का ध्‍यान सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक विकल्‍प की तरफ गया है। इस समय दुनिया भर में ऑटोमोबाइल कंपनियां कई शानदार इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर चुकी है जो कि अपने सेग्‍मेंट में काफी बेहतर हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहीं हैं।

आपको बता दें कि, ये इलेक्ट्रिक कारें न केवल रोज-रोज आपके जेब पर पड़ने वाले भार को कम कर रहीं हैं बल्कि यें कारें उन सभी सुविधाओं से लैस हैं जो कि एक आम कार में होती हैं। इनमें से कुछ कारें तो ऐसे आधुनिक फीचर्स से लैस हैं जिनके बारें में आप सोच भी नहीं सकतें हैं। हम आज आपको अपने इस लेख में दुनिया की टॉप 10 बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बतायेंगे। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारों के बारें में।

बीएमडब्‍लू आई3 मेगासिटी व्‍हीकल

बीएमडब्‍लू आई3 मेगासिटी व्‍हीकल

जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू की यह शानदार इलेक्ट्रिक कार बेहद ही आकर्षक है। मुख्‍य रुप से कंपनी ने इस कार का निर्माण मिनी के प्‍लेटफार्म पर किया है। आपको बता दें कि आई3 बीएमडब्‍लू की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसके अलावा यह कार चलते वक्‍त प्रदूषण पर भी पूरा नियंत्रण करती है।

शेवरले वोल्‍ट

शेवरले वोल्‍ट

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने अपने सब ब्रांड शेवरले के अन्‍तर्गत इस बेहतरीन कार को पेश किया था। शेवरले वोल्‍ट एक बेहद ही शानदार प्‍लग इन हाइब्रिड कार है। इस शानदार कार की कीमत लगभग 41,000 अमेरिकी डॉलर है यानी की 2,235,623 रूपये। इस कार की मांग काफी ज्‍यादा है लेकिन फिलहाल कंपनी इस कार का उत्‍पादन इसके मांग के अनुसार नहीं कर पा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सन 2012 तक कंपनी इस कार की उत्‍पादन क्षमता बढ़ाकर 60,000 इकाई प्रतिवर्ष करने की योजना बना रही है।

फिस्‍कर कर्मा

फिस्‍कर कर्मा

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फिस्‍कर ने हाल ही में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट कार कर्मा को बाजार में पेश किया है। इस कार का काफी लंबे समय से इंतजार था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस कार की पहली चाभी हॉलीवुड की मशहूर फिल्‍म टाईटेनिक के अभिनेता लीयोनार्डो डीकैप्रियो को सौंपी गई थी। अमेरिकी बाजार में इस कार की कीमत लगभग 100,000 डॉलर है।

फोर्ड सी-मैक्‍स एनर्जी प्‍लग-इन हाइब्रिड

फोर्ड सी-मैक्‍स एनर्जी प्‍लग-इन हाइब्रिड

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। इस कार में कुल 5 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का एटिंक्‍सन-साइकल गैसोलीन इंजन (Atkinson-cycle I-4 gasoline engine) का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके इलेक्ट्रिक मोटर में लीथीयम इऑन बैटरी को शामिल किया गया है।

निसान की लीफ

निसान की लीफ

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान की लीफ को हाल ही में दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस कार को वहां पर दर्शकों ने काफी पसंद किया था। कंपनी जल्‍द ही इस कार को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि इस समय अमेरिका में यह कार लगभग 4,000 इकाईयों की बिक्री दर्ज कर चुकी है। अमेरिका में इस कार की कीमत लगभग 38,000 डॉलर है।

पोर्शे 918 स्‍पाईडर

पोर्शे 918 स्‍पाईडर

पोर्श की यह शानदार इलेक्ट्रिक कार 918 स्‍पाईडर अपने आप में बहुत ही खास है। पोर्शे की शानदार तकनीकी और आकर्षक लुक से लबरेज यह कार अपने सेग्‍मेंट में काफी लोकप्रिय है। इस कार की कीमत लगभग 845,000 डॉलर है।

टेस्‍ला मॉडल एस

टेस्‍ला मॉडल एस

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्‍ला की यह बेहद ही शानदार इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट कार है। यहा तस्‍वीर में जो दिखाया गया है वो सिडान मॉडल है इसके अलावा भी टेस्‍ला एक्‍स क्रासओवर के वैरिएंट में यह कार उपलब्‍ध है। आपको बता दें कि इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि, फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग भी इसी कार से फर्राटा भरतें हैं। अमेरिकी बाजार में इस इलेक्ट्रिक सिडान कार की कीमत लगभग 49,990 डॉलर है।

टोयोटा प्रायस प्‍लग इन हाइब्रिड

टोयोटा प्रायस प्‍लग इन हाइब्रिड

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की यह बेहद ही शानदार इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को दुनिया भर में खासी लोकप्रियता मिल रही है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 28 लाख रुपये है। इस कार को आप इलक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चला सकतें हैं।

टोयोटा आई-क्‍यू सिटी इलेक्ट्रिक

टोयोटा आई-क्‍यू सिटी इलेक्ट्रिक

इस कार का निर्माण टोयोटा और होंडा दोनों ने ज्‍वाइंट वेंचर के तहत किया था। जिसमें होंडा ने इसी कार को होंडा फिट के नाम से बाजार में उतारा था। टोयोटा की यह कार एक आदर्श सिटी कार के रूप में खासी लोकप्रिय है।

टोयोटा आरएवी4 इलेक्ट्रिक

टोयोटा आरएवी4 इलेक्ट्रिक

इस कार का निर्माण टोयोटा और फोर्ड दोनों ने मिलकर किया है। टोयोटा आरएवी4 (RAV4) एक बेहद ही आकर्षक इलेक्ट्रिक क्रासओवर कार है। हाल ही में इस कार को अमेरिका के जाने-माने टीवी एक्‍टर और ऑटो इथ्‍योसिस्‍ट जे लेनो के शो में प्रदर्शित किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric cars are the new rage in the car industry. Several new car companies have started developing electric cars that have higher range, better speeds and performance. Have a look at the world's top 10 electric cars in this photo feature.
Story first published: Thursday, November 8, 2012, 13:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X