ये है सबसे ज्‍यादा चोरी होने वाले वाहन: मुंबई पुलिस

भारतीय बाजार में जिस प्रकार से वाहनों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार से वाहन चोरी की घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा हे। इसी क्रम में एक वाहन ऐसा है जिस पर चोरों की नजरें सबसे तेज हैां। यदि आप महिन्‍द्रा की शानदार एसयूवी स्‍कार्पियो खरीदने की सोच रहें हैं तो सतर्क हो जायें, क्‍योंकि हो सकता है कि आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर चोर अपना हाथ साफ कर ले।

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की शानदार एसयूवी स्‍कार्पियो पर अब चोरों की नजरें आ गड़ी हैं। जी हां ये खुलासा किया है मुंबई पुलिस ने।मुंबई पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष सन 2011 में मुंबई में सबसे ज्‍यादा चोरी होने वाले वाहनों में महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो नंबर एक पर है। इसके अलावा अन्‍य भी कई वाहन हैं जिस पर चोरों की नजरें गड़ी हुंई हैं, आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं उन कारों के बारें में।

महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो चोरों की पहली पसंद

महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो चोरों की पहली पसंद

महिन्‍द्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इस शानदार एसयूवी को पेश किया है। अपने बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते कम समय में ही स्‍कार्पियो देश भर में काफी लोकप्रिय हो गई है। शायद यही कारण है कि चोरों की नजरें भी इसी वजह से स्‍कार्पियो पर आ‍ टिकी हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार बीते वर्ष 2011 में कुल 133 स्‍कार्पियो की चोरी मुंबई से हुई है। वहीं सन 2010 में यह आंकड़ा 148 स्‍कार्पियो का था।

चोर बाजार में बोलेरो की मांग बढ़ी

चोर बाजार में बोलेरो की मांग बढ़ी

महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो के अलावा चोरों की नजर महिन्‍द्रा के दूसरे एसयूवी बोलेरो पर भी तिरक्षी ही है। पुलिस के रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष 2011 में कुल 106 बोलेरो एसयूवी की चोरी केवल मुंबई से हुई है। वहीं पिछले वर्ष महिन्‍द्रा बोलेरो का यह आंकड़ा महज 79 था।

शेवरले टवेरा भी नहीं है पिछे

शेवरले टवेरा भी नहीं है पिछे

महिन्‍द्रा के वाहनों के अलावा चोर शेवरले की बेहतरीन एसयूवी टवेरा को भी खुब पसंद कर रहें हैं। रिपोर्ट के अनुसार मुबंई में बीते वर्ष 2011 में कुल 106 टवेरा एसयूवी की चोरी हुई है। वहीं पिछले वर्ष सन 2010 में केवल 67 टवेरा वाहनों की चोरी हुई थी।

ह्युंडई सैंट्रो भी खूब हो रही चोरी

ह्युंडई सैंट्रो भी खूब हो रही चोरी

एसयूवी वाहनों के अलावा मुंबई के चोर हैचबैक कारों के भी खूब शौकीन हैं। जी हां स्‍कार्पियो, टवेरा और बोलेरो के अलांवा हृयुंडई की बेहतरीन हैचबैक कार सैंट्रो भी चोरों को खूब भा रही है। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में कुल 106 सैंट्रो कारों की चोरी हुई है।

टाटा इंडिका भी नहीं है सुरक्षित

टाटा इंडिका भी नहीं है सुरक्षित

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की शानदार हैचबैक कार टाटा इंडिका भी मुंबई में अब सुरक्षित नहीं है। जी हां, पुलिसिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में कुल 67 टाटा इंडिका कारों की चोरी हुई है।

Source:- Indiaspend

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car stolen is always a big problem. Now according to the Mumbai Police, the Mahindra Scorpio is the most stolen car in Mumbai for 2011. Here we are giving, which are most stolen cars in Mumbai.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X