टेस्‍ला ने पेश किया शानदार एस इलेक्ट्रिक सिडान कार

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्‍ला ने ग्‍लोबल मार्केट में इस बार अपनी बेहतरी इलेक्ट्रिक सिडान कार को पेश‍ किया है। टेस्‍ला ने इस बार अपनी शानदार लुक और आकर्षक फीचर्स से लबरेज इलेक्ट्रिक सिडान कार एस सिडान को बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपने कैलिफोर्निया स्थित संयंत्र में इस कार को लॉन्‍च किया है इस दौरान कंपनी ने अपने तीन ग्राहकों को इस कार की भी चाभी भी सौंपी है।

आपको बता दें कि टेस्‍ला के इन ग्राहकों ने पहले से ही इस की बुकिंग करा रखी थी। टेस्‍ला दुनिया भर में बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इस बार कंपनी ने जिस कार को बाजार में पेश किया है वो देखनें में किसी भी बेहतरीन और लग्‍जरी कार से कम नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में सभी बेहतरीन फीचर्स को भी बखूबी शामिल किया है।

इस कंपनी की सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी को सब्‍सीडी के तौर पर अमेरिकी सरकार के द्वारा भी खूब मदद मिलती है जिसके कारण यह कंपनी अपने उन ग्राहकों को भी रीझाने में सफल हो पाती है जो लोग केवल पेट्रोल कारों को ही पसंद करतें हैं। कंपनी ने इस कार को पेश किये जाने के दौरान बताया की कंपनी ने इस मॉडल के लिए 1,00,00 कारों का आर्डर प्राप्‍त किया है। जो कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार को मिलने वाली लोकप्रियता के मुकाबले बेहद ही शानदार है।

कंपनी का दावा है कि यह‍ कार एक बार फुल चार्ज होनें के बाद लगभग 257 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इस कार की कीमत को सब्‍सीडी की छूट के बाद 49,900 डॉलर तय किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को अमेरिकी बाजार में निसान की शानदार इलेक्ट्रिक कार लीफ को टक्‍कर देने के निए पेश किया है। गौरतलब हो कि निसान ने अमेरिकी बाजार में पहले से ही लगभग 30,000 लीफ कारों की बिक्री कर चुकी है। टेस्‍ला इस वर्ष लगभग 5,000 एस मॉडल की बिक्री का लक्ष्‍य बनायें हुए है।

तस्‍वीरों में देखें इस शानदार कार को:

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla, the American electric carmaker has launched its first mass marker electric car in the form of the stunning waku doki Model S sedan.
Story first published: Tuesday, June 26, 2012, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X