टाटा सफारी स्‍टॉर्म की बुकिंग हुई शुरू

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्‍द ही भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी सफारी के नये अवतार को पेश करने जा रहा है। आपको याद दिलातें चलें कि बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने देश के सामने एसयूवी सफारी के तुफानी अवतार सफारी स्‍टॉर्म को पेश किया था। अब कंपनी ने इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसका मतलब जल्‍द से जल्‍द सड़कों पर सफारी का यह नया अवतार फर्राटा भरते नजर आयेगा।

आपको बता दें कि सफारी टाटा मोटर्स की एक बेहतरीन एसयूवी है, कंपनी ने जब से इसे बाजार में पेश किया है तब से इसे देश भर में खासी लोकप्रियता हासिल हो चुकी है। टाटा मोटर्स ने अपनी पहली सफारी को सन 1998 में भारतीय बाजार में पेश किया था। उसके बाद से कंपनी ने इसे दो बार अपग्रेड किया जा चुका है। टाटा सफारी स्‍टॉर्म थर्ड जेनेरेशन होगी, कंपनी भी सफारी के इस नये अवतार को पेश करने की पूरी तैयारी में है।

कंपनी ने सफारी स्‍टॉर्म में बेहतरीन 2.2 लीटर, 16 वॉल्‍व का डाइकोर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि वाहन को बेहतरीन 140 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। सफारी स्‍टॉर्म में 5-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर एसयूवी वाहन के शौकीनों को नई सफारी स्‍टॉर्म एक बेहतर सफर का आनंद देने के लिए पूरी तरह सक्षम है।

नई स्‍टॉर्म में हैवी फ्रंट ग्रील, प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प, ट्वीन एक्‍जॉस्‍ट, जैसे कई नये परिवर्तन किये है। इसके अलावा इंटीरियर में कंपनी ने बेहतरीन डैशबोर्ड, क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल, नया स्‍पोर्टी लुक का मीटर, इले‍क्‍ट्रानिक स्‍वीच, कप होल्‍डर, मल्‍टीमिडीया प्‍लेयर जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

हालांकि कंपनी ने अभी इस नई सफारी स्‍टॉर्म की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नई सफरी स्‍टार्म पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी। क्‍योंकि कंपनी ने इसमें नये आकर्षक फीचर्स को शामिल किया है। अभी तक कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को लॉन्‍च करने के तारीख आदि के बारें में कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी सफारी स्‍टॉर्म को इसी फेस्‍टीव सीजन में पेश कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has opened bookings for its Safari Storme premium SUV across its showrooms in India.
Story first published: Tuesday, September 25, 2012, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X