टाटा नैनो जल्‍द जायेगी बांग्‍लादेश

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो जल्‍द ही पड़ोसी मुल्‍क बांग्‍लादेश का सफर तय करेगी। आपको बता दें कि टाटा की इस छोटी कार के बांग्‍लादेश में पेश किये जाने की चर्चा ऑटोमोबाइल बाजार में काफी दिनों से चल रही थी। लेकिन कीमत को लेकर उठी समस्‍या के कारण कंपनी इसे पेश कर सकी है। आखिरकार कंपनी ने अगले माह नैनो को बांग्‍लादेश में पेश करने की योजना बनाई है।

आपको बता दे कि बांग्‍लादेश में निटॉल-निलॉय ग्रूप जो कि टाटा नैनो की आधिकारिक रूप से बांग्‍लादेश में बिक्री करेगी। निटॉल-निलॉय ग्रूप के चेयरमैन अब्‍दूल मतलब अहमद ने यह जानकारी दी की कंपनी अगले माह नैनो को बांग्‍लादेश में पेश करेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी लगभगब 2,000 नैनो कारों का आयात करने की सोच रही है।

अहमद ने बताया कि कंपनी बांग्‍लादेशी बाजार में नैनो की बिक्री को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। यदि ग्राहकों का रूझान नैनो की तरफ रहा तो कंपनी इसकी संख्‍या में इजाफा करेगी। अहमद को इस बात का पूरा भरोसा है कि नैनो बांग्‍लादेशी बाजार में सफलता पूर्वक फर्राटा भरेगी।

आपको बता दें कि टाटा नैनो दुनिया की सबसे सस्‍ती कार है। वहीं बांग्‍लादेश में इस कार की कीमत लगभग 5,00,000 टका (बांग्‍लादेशी मुद्रा) के आस-पास होगी। जो कि कुल लगभग 3,00,000 भारतीय रूपये होगी। इतना ही नहीं निटॉल-निलॉय ग्रूप अगले वर्ष तक बांग्‍लादेश में ही एक असेम्‍बली प्‍लांट को शुरू करने की योजना बना रहा है ताकि आसानी ने नैनो कार की बिक्री बांग्‍लादेश में की जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Tata Nano will finally cross the Ganga and be sold in Bangladesh soon. The Indian small car was scheduled to be sold in the neighboring country in October 2012 itself. But an issue with the car's price lead to a delay. But Nitol-Niloy Group who is the official importer of the Nano has now confirmed the small car will make its Bangladesh debut next month.
Story first published: Monday, February 20, 2012, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X