अमेरिका में नये रूप में पेश होगी नैनो

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो को अेमरिकी बाजार में पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस क्रम में टाटा मोटर्स अमेरिकी बाजार को ध्‍यान में रखतें हुए नैनो के नये रूप को पेश करने ही सोच रहा है। अमेरिका में पेश की जाने वाली नैनो यहां पर मौजूदा नैनो के मुकाबले हैवी इंजन क्षमता और बेहतरीन फीचर्स से लबरेज होगी।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में नैनो में 600 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि कार को उतनी ज्‍यादा शक्ति नहीं प्रदान करता है। भारतीय बाजार में प्रयोग किया जाने वाला यह सबसे छोटा इंजन है। भारतीय बाजार में मौजूद टाटा नैनो अधिकतम 105 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भर सकती है। वहीं कंपनी का मानना है कि अमेरिकी बाजार में इतने छोटे इंजन की कार को शायद ग्राहक पसंद न करें।

car

जिसके कारण कंपनी नैनो को और भी बेहतर और दमदार इंजन के साथ अमेरिकी बाजार में पेश करने की सोच रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारें में आधिकारिक रूप से कोई पुष्‍टी नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को 800 सीसी की क्षमता या फिर 1000 सीसी की क्षमता के इंजन के साथ अमेरिकी बाजार में पेश कर सकती है।

इसके अलावा अमेरिकी बाजार में पेश की जाने वाली नैनो की कीमत यहां के नैनो के मुकाबले ज्‍यादा होगी। क्‍योंकि कंपनी इंजन के अलांवा डिजाइन में परिवर्तन कर रही है। गौरतलब हो कि नैनो के फीचर्स में भी कंपनी द्वारा परिवर्तन किया जा रहा है। हाल ही में अमेरिका के मशहूर टीवी होस्‍ट जे लेनो ने नैनो खरीदा है जिसके कारण नैनो को अमेरिका सड़क पर लोकप्रियता में और भी बल मिला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Tata Motors is planning to launch new design Nano in American market.
Story first published: Tuesday, October 16, 2012, 10:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X