टाटा नैनो जायेगी अमेरिका

Nano in America
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के खुशियों की चाभी टाटा नैनो अब अमेरिका की सैर करने की तैयारी में है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी इस शानदार हैचबैक कार को अमेरिका में बेचने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने नैनो को पड़ोसी मुल्‍क नेपाल और श्रीलंका में पेश किया था, जहां पर इस कार को शानदार सफलता हाथ लगी है।

इसके बाद कंपनी इसे अमेरिकी सड़कों पर दौडा़ने की योजना बना रही है। अमेरिकी समाचार पत्र सिडनी हेरॉल्‍ड में प्रकाशित एक खबर के अनुसार टाटा ग्रूप के हेड रतन टाटा अपनी इस नैनो को आगामी दो से तीन वर्षो के बीच अमेरिका में पेश कर सकतें है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि, कंपनी अपनी नैनो के और भी ज्‍यादा शक्तिशाली अवतार को पेश करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि कंपनी अमेरिकी बाजार में नैनो के शक्तिशाली रूप को ही उतारेगी। फिलहाल टाटा मोटर्स नैनो 624 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है। अब टाटा मोटर्स नैनो में 800 से 900 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग करने की सोच रही है। इसके अलावा कंपनी नैनो में फीचर्स में कुछ परिवर्तन करने जा रही है। इसके अलावा अमेरिकी सड़कों पर उतारी जाने वाली नैनो आकार में भी थोड़ी बड़ी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest vehicle maker Tata Motors is planning the spread it's legs in American market. This time company considering to launch Nano in America.
Story first published: Wednesday, March 14, 2012, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X