जल्‍द आ रही है हैवी नैनो

Tata Nano
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी खुशियों की चाभी यानी नैनो की सफलता के लिए नित नये योजनाएं बना रहा है। इस क्रम में टाटा मोटर्स की यह नन्‍ही नैनो अब छोटी नहीं रही समय के साथ अब यह भी बड़ी हो गई है। टाटा मोटर्स अपने नैनो का नया हैवी अवतार पेश करने की सोच रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने नये नैनो में 800 से 900 सीसी तक का इंजन प्रयोग करने की सोच रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में टाटा नैनो को एक छोटी कार के रूप में बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया हासिल हुई इस दौरान कंपनी ने नैनो की बिक्री में भी बेहतरीन आंकड़े दर्ज किये। लेकिन टाटा मोटर्स अपने नैनो को और भी ज्‍यादा विस्‍तार देना चाहता है। वर्तमान में जो नैनो बाजारों में उपलब्‍ध है उसकी क्षमता महज 624 सीसी है कम इंजन क्षमता होने के कारण इस कार को ग्राहकों का वो वर्ग पसंद नहीं कर रहा है जो कि मारूति सुजुकी अल्‍टो, या फिर ह्युंडई इऑन को प्राथमिकता दे रहें है।

नई नैनो में इंजन क्षमता के साथ-साथ एक्‍सटीरियर, और इं‍टीरियर में भी फेरबद‍ल किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी नई नैनो के व्‍हील में भी परिवर्तन करेगी जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा डाउन क्‍लीयरेंस प्राप्‍त होगा। इसके अलावा अब नैनो की आवाज भी पहले की तरह नहीं रहेगी बल्कि यह बदल कर एक शानदा हैचबैक कार की तरह हो जायेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारें में कोई जानकारी नहीं दी है कि कंपनी अपनी इस हैवी नैनो को कब तक भारतीय बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest vehicle maker Tata Motors is planning to launch more powerful Nano with more powerful engine. “We have variants coming out with a three-cylinder engine developing 60bhp or 80bhp and we will also give the Nano larger tyres and wheels,” Tata Motors chairman Ratan Tata said.
Story first published: Thursday, March 1, 2012, 11:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X