टाटा मोटर्स पेश करेगा तीन नई कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपने वाहनों की रेंज में एक और शानदार इजाफा करने जा रहा है। इस बार टाटा मोटर्स देश की सड़क पर एक साथ तीन कारें उतारने की योजना बना रहा है। सूत्रों की माने तो कंपनी इन कारों को अपनी लोकप्रिय छोटी कार नैनो और इंडिका के बीच के गैप को खत्‍म करने के लिए पेश करेगा। यानी की इन कारों की कीमत नन्‍ही नैनो और इंडिका के बीच होगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी इन तीनों कारों को आगामी 9 माह के भीतर लॉन्‍च कर सकता है। आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में वाहन निर्माता अपने ग्राहकों बेहतर विकल्‍प देने के लिए एक से ज्‍यादा वैरायटी पेश कर रहें है ताकि ग्राहकों को कारों को चुनने में ज्‍यादा मौका मिल सके। इसी क्रम में टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों को टाटा इंडिका और नैनो के अलावा अन्‍य वैरायटी पेश करने जा रहा है।

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पूर्व से ही टाटा मोटर्स अपनी नैनो के डीजल संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रहा है। नैनो डीजल में प्रयोग किया जाने वाला इंजन देश का सबसे छोटा डीजल इंजन होगा। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि नई नैनो डीजल का नाम अभी तक देश में सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली कारों की फेहरिस्‍त में सबसे उपर होगा। टाटा मोटर्स के अनुसार नई नैनो डीजल एक लीटर इंधन में 40 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी।

वहीं दूसरी कार के तौर पर टाटा मोटर्स छोटे हैचबैक के तौर पर अपनी कार पेश करने की सोच रहा है। जो कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की अल्‍टो और ह्युंडई के इऑन को कड़ी टक्‍कर देगी। देश भर में हैचबैक कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है शायद यही कारण है कि वाहन निर्माता हैचबैक कारों की ज्‍यादा वैरायटी पेश कर रहें हैं। खैर देश को टाटा की आने वाली इन तीनों कारों का बेसब्री से इंतजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors is working on three new projects. As per information, Tata Motors is planning to launch three new cars in Indian market.
Story first published: Saturday, August 25, 2012, 15:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X