टाटा मोटर्स ने धारवाड़ में शुरू किया अपना संयंत्र

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कर्नाटक स्थित अपने नये धारवाड़ संयंत्र को शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए इस संयंत्र में परिचालन शुरू किया है और इस संयंत्र में टाटा मोटर्स एस जिप और टाटा मैजिक आइरिस का उत्पादन करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक पी.एम. तेलंग ने कहा, हम धारवाड़ में विनिर्माण परिचालन शुरू करते हुए बहुत उत्साहित हैं। इस पहल से वाणिज्यिक वाहन बाजार में टाटा मोटर्स की मजबूत स्थिति का और विस्तार होगा। मई, 2011 में लांच की गई टाटा मैजिक आइरिस एक चार पहिया वाला छोटा यात्री वाहन है।

वहीं टाटा एस जिप तकनीकी तौर पर एक स्मार्ट छोटा ट्रक है जिसका पेलोड 6 क्विंटल है। उन्होंने बताया कि 900 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित यह संयंत्र 405 एकड़ में स्थित है और इसकी स्थापना इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए किया गया है।

आपको बता दें कि इस संयंत्र की उत्‍पादन क्षमता लगभग 90,000 वाहन प्रतिवर्ष है। इस समय इस संयंत्र में लगभग 350 कर्मचारी काम कर रहें है। कंपनी अपने इस नये संयंत्र को शुरू करने के साथ ही अपने वाहनों के उत्‍पादन क्षमता को भी विस्‍तार दे चुकी है। टाटा मोटर्स इस नये संयंत्र से ज्‍यादा से ज्‍यादा वाहनों का उत्‍पादन कर उन्‍हे घरेलु बाजार के साथ ही निर्यात बाजार को भी बल देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Tata Motors' Dharwad plant in Karnataka for small commercial vehicles is now operational and has begun to produce the Tata ACE Zip and the Tata Magic IRIS.
Story first published: Thursday, June 7, 2012, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X