टाटा मोटर्स मक्‍के से बनायेगा कार

Corn car
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने एक से बढ़कर एक तकनीकी के लिए दुनिया भर में विख्‍यात है। टाटा मोटर्स ने ही दुनिया को सबसे सस्‍ती कार की सवारी नैनो के रूप में कराई। अब टाटा मोटर्स अपने नये अविष्‍कार पर काम कर रही है। टाटा मोटर्स एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसमें मक्‍के के स्टार्च से एक ऐसे तत्‍व को तैयार किया जायेगा जिनका प्रयोग कंपनी कारों की बॉडी बनाने में प्रयोग करेगी।

आपको बता दें कि यह नया तत्‍व बेहद ही फ्लेक्‍सीबल और मजबूत होगा जिसका प्रयोग आसानी ने कार की बॉडी में किया जा सकेगा। सबसे खास बात यह है कि यह तत्‍व गैर ज्वलनशील होगा। जिससे कारों में लगने वाले आग का भी खतरा नहीं होगा। गौरतलब हो कि टाटा मोटर्स के लिए यह‍ तकनीकी बेहद ही महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि हाल ही के कुछ दिनों में टाटा की कई नैनो जलकर खाक हो गई थी।

हालांकि कंपनी ने अभी इस तकनीकी के प्रयोग से कार की कीमत पर पड़ने वाले असर आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। गौरतलब हो कि टाटा समूह की टाटा केमिकल फिलहाल इस प्रोजेक्‍ट पर टाटा मोटर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। वहीं कुछ लोगों का मानना है क‍ि यह तकनीकी टाटा मोटर्स की खुद की है टाटा मोटर्स के अलावा कोई और वाहन निर्माता इस प्रोजेक्‍ट पर काम नहीं कर रहा है जिसके चलते कंपनी इस तकनीकी को पेटेंट भी करा सकती है। लेकिन टाटा मोटर्स की तरफ से ऐसी कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A team of researchers and engineers from Tata Motors are now using corn starch, a cooking material to create a new material that can be used to build car body parts. The material developed is non toxic and non flammable too. The second bit is more important for Tata Motors considering the spate of fires around the Tata Nano.
Story first published: Wednesday, February 29, 2012, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X