टाटा मोटर्स जल्‍द बनायेगी इलेक्‍ट्रीक कार, कीमत 10 लाख रुपये

भारतीय बाजार में इंधन की कीमत में लगातार हो रहे इजाफे के कारण जहां एक तरफ कार शौकीन परेशान है वहीं वाहन निर्माता भी दूसरे विकल्‍पों को तलाशने में जुटे हुए है। इस क्रम में दुनिया को सबसे सस्‍ती कार टाटा नैनो का मजा दिला चुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब शानदार इलेक्‍ट्रीक कार का निर्माण करने की योजना पर काम कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपने इस कार का निमार्ण फ्रांस की कंपनी डेसॉल्‍ट सिस्‍टम के साथ मिलकर करेगा।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की तकनीकी इकाई टाटा टेक्‍नोलॉजी इस समय डेसॉल्‍ट सिस्‍टम नामक कंपनी के साथ मिलकर इस प्रोजेक्‍ट पर काम भी शुरू कर चुकी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी इस नई कार की कीमत को कम से कम रखना चाह रही है ताकि आसानी से इस कार को खरीद सकें। गौरतलब हो कि इलेक्‍ट्रीक वाहन अपने तकनीकी और फीचर्स के चलते खासे महंगे हो जातें है।

लेकिन टाटा मोटर्स अपनी इस कार की कीमत को लगभग 20,000 डॉलर यानी की 10 लाख रुपये के भीतर ही रखना चाह रहा है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स का डेसॉल्‍ट सिस्‍टम के साथ मिलकर तैयार की जाने वाली यह पहली कार होगी। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि कंपनी अपनी इस नई इलेक्‍ट्रीक कार को अपने पहले के कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्‍ट्रीक कार इमो (eMO) के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार करेगी।

इस बारें में हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने एक बयान में बताया कि इलेक्‍ट्रीक कार के निमार्ण के दौरान सबसे ज्‍यादा मुश्किल इस बात की होती है आपको कम से कम जगह के भीतर ही ज्‍यादा से ज्‍यादा तकनीकी को शामिल करना होता है। हम फिलहाल अपने इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहें है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही टाटा मोटर्स ने इस बात की चर्चा की थी वो नार्वे की एक फर्म के साथ मिलकर अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार इंडिका के भी इलेक्‍ट्रीक संस्‍करण को भी बाजार में उतार सकती है लेकिन इस बारें में कंपनी की तरफ से भी अन्‍य जानकारी साझा नहीं की गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors, one of the leading Indian vehicle manufacturer more famous globally for building the world's cheapest car Nano is reportedly planning to develop a new electric car.
Story first published: Thursday, June 21, 2012, 15:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X