टाटा मोटर्स एक महीने में बेचेगा 5,000 सूमो गोल्‍ड

Sumo Gold
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी सूमो का नया अवतार सूमो गोल्‍ड पेश किया था। आपको बता दें कि यह सूमो गोल्‍ड इंट्री लेवल एसूयूवी में बेहद ही सफल और शानदार वाहन रही है। अब कंपनी ने अपने इस एसयूवी को नई उंचाइयों पर पहुंचाने की योजना है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने लक्ष्‍य बनाया है कि कंपनी एक माह में कुल 5,000 सूमो गोल्‍ड की बिक्री करेगी।

टाटा मोटर्स अपनी नई सूमो गोल्‍ड की बिक्री को बढ़ाने की पूरजोर कोशिश कर रही है। कंपनी की योजना के अनुसार सूमो अपने कड़े प्रतिद्वंदी महिन्‍द्रा के बोलेरो को जल्‍द ही पछाड़ देगा। गौरतलब हो कि कंपनी ने अपनी इस सूमो को बेहद ही शानदार लुक के साथ-साथ और कम कीमत में बाजार में पेश किया है। नई सूमो गोल्‍ड अपने पूर्व के मॉडल के मुकाबले लगभग 40,000 रूपये कम कीमत की है।

कंपनी ने नई सूमो गोल्‍ड में शानदार सीआर4 इंजन का प्रयोग किया है जो कि वाहन को बेहद ही शानदार माइलेज और शक्ति प्रदान करता है। टाटा मोटर्स के अधिकारी आशिष धर ने बताया कि हमने अपनी नई सूमो गोल्‍ड की कीमत कम की है। इसके अलावा नई सूमो गोल्‍ड वजन भी कम किया गया है जिसके कारण सीआ4 इंजन को बहुत ही सहुलियत मिलती है और यह वाहन को ज्‍यादा से ज्‍यादा पिक-अप और माइलेज प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि नई सूमो गोल्‍ड आसानी से 14.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Tata Sumo heralded a new milestone to its successful journey. Tat Motors has launched the Sumo's latest avatar, the Sumo Gold in Chennai. Tata Motors is planning to sell as many as 5,000 units of the Sumo gold per month.
Story first published: Monday, February 27, 2012, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X