आ रही है टाटा नैनो डीजल, चलेगी 1 लीटर में 40 किलोमीटर

Tata Nano
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी खुशियों की चाभी यानी कि, नन्‍ही नैनो को नया रंग देने की सोच रही है। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में नैनो के डीजल संस्‍करण को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। टाटा नैनो डीजल के बारे में काफी दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है, लेकिन इसके बारें में कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी। अब कंपनी अपने इस प्रोजेक्‍ट को जल्‍द ही बाजार में उतारना चाहती है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो में नैनो के सीएनजी वैरिएंट को भी पेश किया था।

अब ऐसा लग रहा है कि जल्‍द ही बाजारों में डीजल नैनो फर्राटा भरती नजर आयेगी। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने नैनो के डीजल इंजन को भी विकसित कर लिया है। यह‍ इंजन बेहद ही शानदार है, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई डीजल नैनो माइलेज के मामले में भी पूर्व के मॉडल से बेहतर होगी। कंपनी का दावा है क‍ि नई नैनो डीजल एक लीटर में लगभग 40 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी।

नैनो डीजल का सबसे महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू उसका माइलेज ही होगा। वर्तमान में भारतीय बाजार में बढ़ रही इंधन की कीमतों के कारण ग्राहक अब ज्‍यादा माइलेज प्रदान करने वाली कारों को पसंद कर रहें है। यदि नैनो का यह नया रूप ग्राहकों को संतुष्‍ट करने में कामयाब हो गया तो रतन टाटा का यह ड्रीम प्रोजेक्‍ट पूरी तरह सफल हो जायेगा। नई नैनो में केवल माइलेज ही नहीं बल्कि इसकी कीमत भी बेहद शानदार होगी।

हालांकि कंपनी ने अपनी नैनो डीजल की कीमत आदि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि, नैनो डीजल को भारतीय बाजार में लगभग 1.8 से 2.2 लाख रूपये के बीच में पेश किया जायेगा। इस प्राइज सेग्‍मेंट में यह पहली कार होगी जो इतना बेहतर माइलेज प्रदान करेगी। 40 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज के अनुसार आप नई नैनो डीजल से 1 रूपये प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से सफर कर सकेंगे। यदि सूत्रों की माने तो कंपनी इस कार को इसी वर्ष के अंत तक बाजार में उतार सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors is reportedly planning to launch the diesel variant of its small car, Nano later this year.
Story first published: Wednesday, March 21, 2012, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X