कार कम्‍फर्ट कीट से बनाये अपने सफर को आरामदेह

लंबे सफर के दौरान लगातार वाहन चलाने के कारण सभी को थकान का अनुभव होता है। इसके लिए आप बहुत सारे जतन भी करतें है मसलन कार को किसी जगह रोक कर चाय, कॉफी आदि का प्रयोग करना। ये सारे जतन आपकी थकान को तत्‍काल तो थोड़ी सी राहत दे देतें है लेकिन इसके बाद भी यदि आपको सफर करना हो तो इनका असर खत्‍म सा हो जाता है। लेकिन हम आपको एक बेहतरीन एक्‍ससरीज के बारें में बताने जा रहें है जो कि लंबे सफर के दौरान आपके थकान को पूरी तरह से कम करेंगे।

लंबे सफर के बाद शरीर में एक अजीब सी अकड़ पैदा हो जाती है ऐसा इसलिए होता है क्‍योकि आप लंबे समय से एक ही अवस्‍था में कार में बैठे होते है। इस दौरान आपके शरीर के अंगों को एक बेहतरीन सपोर्ट की खास जरूरत होती है। कार कम्‍फर्ट कीट पिलो आपकी इस मामले में पूरी मदद करता है। इस कीट का निर्माण एसबीजी कंपनी ने किया है। इस किट में कुल पांच सामानों का सेट है।

जिसमें 2 पिलो (तकिया), 2 नेक कुशन, और एक टिश्‍यू बॉक्‍स शामिल है। आप सफर के दौरान अपनी कमर के पीछे और पीठ पर तकिये का प्रयोग कर आराम से कार में सफर का मजा ले सकतें है। इसके अलावा लंबे समय तक लगातार समाने देखनें के कारण आपकी गरदन में भी दर्द की संभावना बन जाती है। आप नेक कुशन का प्रयोग कर इस समस्‍या से भी निजात पा सकतें है। बाजार में इस सेट की कीमत लगभग 930 रुपये है लेकिन ऑन लाईन शॉपिंग कर आप इसे महज 799 रुपये में अपना बना सकतें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Did you know some of the must buy accessories for your car. Here we explain about top five accessories that provides best comfort inside the car. Now make your journey more comfortable with comfort kit.
Story first published: Tuesday, July 10, 2012, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X