मारूति स्विफ्ट करायेगी लंबा इंतजार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की शानदार लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट आपको लंबा इंतजार करा सकती है। जी हां यदि आप स्विफ्ट कार खरीदने की सोच रहें है तो इस खबर को एक बार जरुर पढ़ें। हाल ही में मारूति सुजुकी के मनेसर संयंत्र में हुई हिंसा के कारण कंपनी ने संयंत्र को बंद कर दिया है। जिससे कारों का उत्‍पादन कार्य ठप्‍प है। इसके कारण बाजार में कारें नहीं पहुंच पा रही है।

वहीं देश भर में मारूति सुजुकी स्विफ्ट की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि इस समय स्विफ्ट की वेटिंग पीरिएड लगभग 3 से 4 महिनों की है और यदि समय रहते कंपनी मनेसर संयंत्र पर उत्‍पादन कार्य बहाल नहीं करती है तो इस कार की वेटिंग लिस्‍ट और भी बढ़ने की आशंका है। गौरतलब हो कि मारूति सुजुकी ने पिछले वर्ष मारूति सुजुकी स्विफ्ट के डीजल संस्‍करण को पेश किया था।

उस समय भी इस कार के लॉन्‍च होने के महज कुछ दिनों के बाद ही कर्मचारियों और मारूति प्रबंधन के बीच विवाद हो गया था और कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। यह हड़ताल लगभग 1 माह तक चली थी जिसके कारण उत्‍पादन कार्य बंद रहा और इसका नतीजा यह निकला कि मारूति सुजुकी स्विफ्ट की वेटिंग पीरिएड लगभग 9 माह तक की हो गई थी। स्विफ्ट मारूति सुजुकी की इस समय सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार है।

मनेसर संयंत्र में स्विफ्ट का उत्‍पादन रुका हुआ है लेकिन कंपनी बाजार में इस कार की बुकिंग को आपेन किये हुए है। अभी यह तय नहीं है कि संयंत्र में काम कब से शुरू होगा। कंपनी का कहना है कि हाल ही में हुए हिंसा में एक कर्मचारी की मौत हो गई है, और संयंत्र के आस-पास अभी भी स्थिती सामान्‍य नहीं हुई है। इसके चलते कंपनी अपने उत्‍पादन कार्य को शुरू नहीं कर रही है।

लेकिन कंपनी ने कारों की बुकिंग को शुरू कर रखा है इससे यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्‍द ही मनेसर संयंत्र में उत्‍पादन कार्य शुरू कर देगी। कंपनी अपने संयंत्र से लगभग 500 अस्‍थाई कर्मचारियों को हटाने जा रही है कंपनी का मानना है कि इन्‍हीं कर्मचारियों के चलते विवाद की स्थिती बन रही है। आपको बता दें कि कंपनी प्रतिमाह लगभग 18,000 स्विफ्ट कारों की बिक्री करती है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी दूसरी हैचबैक कार रिट्ज पर भारी छूट की घोषणा की है जिससे ग्राहकों को स्विफ्ट की तरफ से मोड़ा जा सके और इसकी वेटिंग लिस्‍ट को कम किया जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Swift waiting period is going high day by day. But Maruti Suzuki continues to receive bookings of the Swift.
Story first published: Friday, July 27, 2012, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X