सुजुकी ने पेश किया एस-क्रास कान्‍सेप्‍ट

By Ashwani

जापनी कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने पेरिस ऑटो शो में अपनी बेहतरीन कान्‍सेप्‍ट कार को पेश किया है। सुजुकी ने इस बार दुनिया के सामने एस-क्रास कॉन्‍सेप्‍ट को उतारा है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज यह कार बेहद ही शानदार है। आपको बता दें कि सुजुकी का यह नया एस-क्रास कॉन्‍सेप्‍ट सी सेग्‍मेंट में नेक्‍स्‍ट जेनेरेशन मॉडल है। सुजुकी की इस कार को पेरिस मोटर शो के दौरान खासी लोकप्रियता हासिल हो रही है।

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी ने इस कार में बेहतरीन ड्राइविंग के लिए शानदार फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में कंपनी ने ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश और आकर्षक इंटीरियर दोनों को शामिल किया है। जो कि सफर के दौरान यात्री को बेहतर राईडिंग का अनुभव कराता है।

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

आपको बता दें कि सुजुकी दुनिया भर में अपने बेहतरीन तकनीकी के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपने बेहतरीन तकनीकी और आधुनिक फीचर्स को शामिल कर इस कार के कॉन्‍सेप्‍ट का निर्माण किया है।

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

नई सुजुकी एस-क्रास कान्‍सेप्‍ट में कंपनी ने फोर व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम का प्रयोग किया है। जो कि पथरीली और उतार चढ़ाव के रास्‍तों पर भी संतुलित राईड के लिए एक बेहतर विकल्‍प है। गौरतलब हो कि सुजुकी ने भारतीय बाजार में सबसे पहले मारूति सुजुकी जिप्‍सी में फोर व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम का प्रयोग किया था।

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी का यह नया कॉन्‍सेप्‍ट एक बेहतर क्रास ओवर है कंपनी ने इस कार में दमदार इंजन और स्‍टायलिश लुक दोनों का बेहतर समायोजन किया है। सुजुकी की अन्‍य क्रास ओवर एसएक्‍स4 के ही तरह यह कार भी बेहतर राइडिंग का विकल्‍प उपलब्‍ध कराती है।

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस-क्रास कॉन्‍सेप्‍ट में शानदार फ्रंट ग्रील और आकर्षक डोर इंटीकेटर का प्रयोग किया गया है। ग्रील में कंपनी ने बेहतरी ग्राउंड क्‍लीयरेंस दिया है जो कि किसी भी तरह के रास्‍ते पर आसानी से फर्राटा भरने में सक्षम है।

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

कंपनी ने इस कॉन्‍सेप्‍ट में बेहद ही शानदार एलईडी हेडलाईट्स का प्रयोग किया है जो कि इस कार की खुबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। स्‍पोर्टी लुक और दमदार इंजन क्षमता इस कार की खास पहचान है।

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

सुजुकी एस क्रास कॉन्‍सेप्‍ट

आकार के मामले में भी नई सुजुकी क्रास ओवर बेहद ही शानदार है। अपने श्रेणी में यह कार बेहतर आकार के चलते शानदार माइलेज और टॉप स्‍पीड दोनों प्रदान करती है। आइये संक्षेप में जानतें है नई सुजुकी एस-क्रास कॉन्‍सेप्‍ट के आकार के बारें में।

सुजुकी एस-क्रास कॉन्‍सेप्‍ट का आकार:

लंबाई- 4,310 एमएम

चौड़ाई- 1,840 एमएम

उंचाई- 1,600 एमएम

व्‍हीलबेस- 2,600 एमएम

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Suzuki has unveiled new S-Cross Concept at on-going 2012 Paris Motor Show. Here we are some detail about new S-Cross Concept.
Story first published: Saturday, October 6, 2012, 13:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X