सुजुकी ने पेश स्विफ्ट का फोर व्‍हील ड्राइव अवतार

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार‍ निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट को एक नये रुप में दुनिया के सामने पेश किया है। जी हां सुजुकी ने इस बार इटली में स्विफ्ट का फोर व्‍हील ड्राइव संस्‍करण बाजार में उतारा है। सुजुकी फोर व्‍हील ड्राइव 4x4 बाहरी तौर पर देखनें में बहुत ज्‍यादा फौक्‍सवेगन क्रास रेंज और ऑडी ऑल रोड स्‍पोर्ट से मिलता जुलता है।

आपको बता दें कि कंपनी ने स्विफ्ट के इस नये अवतार में 1.2 लीटर की क्षमता का ही वीवीटी पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को शानदार 94 बीएचपी की शक्ति प्रदान करने में सक्षम है। बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस कार में कंपनी ने आधुनिक फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस कार को दो नये वैरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें जीएल स्‍टाइल और जीएल टॉप शामिल हैं। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें है स्विफ्ट के इस नये अवतार के बारें में।

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

स्विफ्ट के इस नये अवतार को कंपनी ने फिलहाल इटली में ही पेश किया है, इसके अन्‍य देशों में भी इस मॉडल को पेश करने की योजना पर कंपनी काम कर रही है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में सुजुकी की यह हैचबैक बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है।

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

कंपनी ने सुजुकी के फोर व्‍हील ड्राइव संस्‍करण 4x4 को दो वैरिएंट जीएल स्‍टाइल और जीएल टॉप के रुप में पेश किया है। जिसमें जीएल स्‍टाइल वैरिएंट में कंपनी इलेक्ट्रिक विंडो का प्रयोग किया है जो कि फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में काम करतें हैं।

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

इसके अलावा सेंट्रल लॉकिंग सिस्‍टम जैसे आधुनिक फीचर्स का प्रयोग भी इस कार में किया गया है। स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव में कंपनी ने 16 इंच के एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है जो कि इस कार की खुबसूरती में और भी चार चांद लगा देता है।

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

कंपनी ने स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव संस्‍करण के इंटीरियर को भी बेहद ही खास बनाया है। कार के भीतर कंपनी ने चालक और सहचालक दोनों के लिए एअरबैग को शामिल किया है। जो कि आपात स्थित में दोनों को सुरक्षा प्रदान करता है।

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

कार के इंटीरियर में कंपनी ने बेहतरीन लैदर की सीट का प्रयोग किया है, इसके अलावा हाई-फाई सिस्‍टम, सीडी प्‍लेयर, एमपी3, यूएसबी सॉकेट, को शामिल किया है। कुल मिलाकर एक बेहतरीन प्रीमियम हैचबैक की श्रेणी में इस कार में सभी सुविधाओं का पूरा ध्‍यान रखा गया है।

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

सुजुकी स्विफ्ट फोर व्‍हील ड्राइव

फिलहाल कंपनी ने इस कार को केवल इटैलियन बाजार में पेश किया है। फोर व्‍हील ड्राइव और आधुनिक फीचर्स से लैस होने के कारण इस कार की कीमत उंची है। आइये संक्षेप में जानतें है इस कार कीमत और वैरिएंट के बारें में।

वैरिएंट कीमत (यूरो में) कीमत (रुपये में)

स्विफ्ट जीएल स्‍टाइल 16,616 11.5 लाख

स्विफ्ट जीएल टॉप 17,524 12.3 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Suzuki has launched four wheel drive (4x4) sport variant of its popular hatchback Swift in Italian market. The new Swift (4x4) sport comes with two variant GL Style and GL Top.
Story first published: Friday, October 19, 2012, 13:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X