सुजुकी ने पेश किया स्विफ्ट एक्‍साईट

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपने हैचबैक कार स्विफ्ट के रेंज में विश्‍व बाजार में एक और शानदार इजाफा किया है। इस बार सुजुकी ने स्विफ्ट का नया बेहतरीन अवतार स्विफ्ट एक्‍साईट को जर्मनी में पेश किया है।

हाल ही में सुजुकी ने स्विफ्ट के स्‍पोर्ट संस्‍करण को विश्‍व बाजार में पेश किया था जिसे भारतीय बाजार में पेश किये जाने की चर्चा जोरों पर है। सुजुकी ने स्विफ्ट के इस नये वर्जन को और भी बेहतर लुक के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस नये वैरिएंट में और भी कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस कार को अपने सेग्‍मेंट में शानदार बना देता है।


फिलहाल कंपनी ने इस कार को केवल जर्मनी के बाजार में पेश किया है। जिसकी कीमत लगभग 15,490 यूरो तय की गई है यानी कि भारतीय मुद्रा में लगभग 10 लाख रूपये। इस नये वैरिएंट में सबसे खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने केवल तीन दरवाजों को प्रयोग किया है जो कि इस कार एक बेहतर स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस नये वैरिएंट को कुछ खास बढ़े हुए फीचर्स के साथा बाजार में उतारा है। आइये संक्षेप में जानतें है नये स्विफ्ट एक्‍साईट के फीचर्स के बारें में।

स्विफ्ट एक्‍साईट के फीचर्स:

  • 17 इंच एलॉय व्‍हील
  • रूफ माउंटेड स्‍पॉयलर
  • नया रियर बम्‍फर
  • विलाइल ग्राफिक्‍स
  • मोडिफायड फ्रंट बम्‍फर
  • एक्‍सटेंड साइड स्‍कर्ट
  • इम्‍ब्रॉयडर फ्लोर मैट
  • एल्‍यूमीनियम गियर क्‍नॉब

सुजुकी ने न केवल इस कार में बेहतरीन आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है बल्कि इंजन के मामले में भी इसे दमदार बनाया है। कंपनी ने इस नये वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का दमदार पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 93 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

नई सुजुकी स्विफ्ट एक्‍साईट माइलेज के मामलें में भी काफी शानदार है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में लगभग 20 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। आपको बता दें कि इस नये मॉडल का यह फीचर भारतीय बाजार में इसकी शानदार सफलता की पूरी गारंटी देता है।

हालांकि कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में पेश करने के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है। बशर्ते कंपनी को इस कार की कीमत का विशेष ध्‍यान रखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Japanese car maker Suzuki has increased it's Swift range in global market. This time company has launches new variant Swift X-ITE in Germany.
Story first published: Monday, May 21, 2012, 18:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X