सुजुकी ने पेश किया ग्रांड विटारा का नया अवतार

आप सभी को जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी शानदार लग्‍जरी एसयूवी ग्रांड विटारा तो याद होगी ही। सुजुकी ने जापानी बाजार में अपनी इस बेहतरीन एसयूवी का नया मॉडल 2013 ग्रांड विटारा पेश किया है। उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही सुजुकी भारतीय बाजार में भी ग्रांड विटारा (एसकूडो) जापानी नाम, के नये अवतार को पेश करेगा। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में ग्रांड विटारा सुजुकी की तरफ से पहली एसयूवी वाहन थी।

सुजुकी ने अपने घरेलु बाजार जापान में अपनी एसयूवी ग्रांड विटारा के नये अपग्रेटेड वर्जन को पेश किया है। कंपनी ने नई विटारा में कुछ आकर्षक परिर्वतन किये है। जैसे कि सामने के डिजाइन में हनीकॉम्‍ब ग्रील, न्‍यू बॉडी बम्‍फर, ग्राफिक्‍स को शामिल किया गया है जो कि नई विटारा को और भी ग्रांड लुक देती है। हालांकि इंटीरियर में कंपनी ने कुछ खास परिवर्तन नहीं किये है सिवाय न्‍यू फैब्रिक कलर सीट और डोर कवर के।

इस नई विटारा को पेश करने के दौरान कंपनी ने इसकी इंजन क्षमता के बारें में बताया कि इस एसयूवी में सुजुकी ने 2.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि एसयूवी को 165 बीएचपी की शानदार शक्ति प्रदान करता है। ग्रांड विटारा में एक और खास फीचर्स इसका फोर व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम है। आपको बता दें कि सुजुकी ने इस बेहतरीन एसयूवी को भारतीय बाजार में सन 2007 में पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक, मशक्‍यूलर बॉडी और आधुनिक तकनीकी से लैस इस एसयूवी का अपने सेग्‍मेंट में उस वक्‍त कोई सानी नहीं था।

लेकिन भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी की छवी छोटी और किफायती कारों के निर्माता के रुप में बनी हुई है। वहीं कंपनी ने जिस समय इस एसयूवी को बाजार में पेश किया था उस वक्‍त यह अपने सेग्‍मेंट में सबसे महंगी एसयूवी थी। लेकिन अब भारतीय बाजार में लग्‍जरी एसयूवी सेग्‍मेंट में यह सबसे कम की कीमत की हो गई है। मारू‍ति सुजुकी की किफायती छवी के कारण ही भारतीय बाजार में यह एसयूवी कुछ कमाल न कर सकी।

इस समय भारतीय बाजार में ग्रांड विटारा को निर्यात कर लाया जाता है। ग्रांड विटारा भारतीय बाजार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही गियर बॉक्‍स के साथ मौजूद है। जिसमें मैनुअल ट्रांसमिसन के कीमत की शुरूआत लगभग 17 लाख रुपये से होती है और ऑटो वैरिएंट के कीमत की शुरूआत लगभग 18.3 लाख रुपये से होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Suzuki Grand Vitara has got an update in the form of the new Escudo (The Japanese name for the 2013 Grand Vitara). Suzuki has launched the latest version of the SUV in Japan.
Story first published: Monday, July 16, 2012, 11:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X