2 अप्रैल से शुरू होगा स्‍कोडा का समर चेक-अप कैंप

car
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा भरतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। स्‍कोडा अपने ग्राहकों के लिए आगामी 2 अप्रैल से स्‍कोडा समर चेक-अप कैंप की शुरूआत करने जा रहा है। यह समर कैंप देश भर के 30 डीलरों के यहां शुरू किया जा रहा है। तो यदि आपके पास भी है स्‍कोडा की कार तो अपने नजदीकी डीलर से इस बारें में सम्‍पर्क करना ना भूले।

इस समर कैंप के दौरान कंपनी आपके वाहन का पूरा चेक-अप करेगी और बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा मुहैया करायेगी। इस चेक-अप में आपकी कार के एसी, इंजन, ब्रेकिंग सिस्‍टम सहित कार के पूरे स्‍पेयर पार्ट्स की गहन जांच की जायेगी। इतना ही नहीं इस कैंप में कंपनी आपकी कार के इलेक्ट्रिक सिस्‍टम, क्‍लच, स्‍टीयरिंग, और पहियों की भी कायदे से जांच करेगी ताकि आप आसानी से बेहतर सफर का पूरा आनंद उठा सके।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस समर कैंप में कुल 28,000 ग्राहकों के दौरा करने की उम्‍मीद है। ऐसा नहीं है कि स्‍कोडा ने यह कैंप पहली बार लगाया है। इसके पूर्व भी कंपनी ने हाल ही में मानसून कैंप, विंटर कैंप जैसी कई आयोजन कर चुकी है और ग्राहकों को लाभान्वित भी करा चुकी है। आपको बता दें कि वर्तमान में स्‍कोडा भारतीय बाजार में कुल पांच कारों की बिक्री कर रही है। जिसमें स्‍कोडा रैपिड, लॉरा, सुर्पब, फैबिया, और क्रासओवर येती शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Volkswagen group owned Czech automaker Skoda is conducting a complementary Summer check up camp for its customers.
Story first published: Tuesday, March 20, 2012, 19:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X