स्‍कोडा ने शुरू किया 'यू ड्रींक वी ड्राइव' स्‍कीम

यदि आप मुंबई में रहतें है और आपको आउटिंग पार्टी आदि का बेहद शौक है तो यह खबर जरूर पढ़े। आप अपने मनपसंद खेल, या फिर किसी पार्टी आदि में शिरकत करतें है तो आप उस महौल का पूरा आनंद उठाने की कोशिश करतें है। इस दौरान हो सकता है कि आप मधपान भी करें। लेकिन वो कौन सी बात होती है जो आपके दिमाग को इस शानदार पल में भी अपनी तरफ खींचती है वो है आफ्टर ड्रींग आपको ड्राइव करना है।

लेकिन अब आप चिंतामुक्‍त हो जाइये, यदि आप मुंबई के स्‍टेडियम में अपने मनपसंद खेल आईपीएल का मजा ले रहें हो और आपको क्रिकेट का मैदान कुछ इस तरह दिखाई दे जैसा कि नीचे तस्‍वीर में दिखाया गया है तो परेशान मत होईयें। यही वो वक्‍त है जब देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा आपकी पूरी तरह मदद को तैयार है।


जी हां स्‍कोडा ने मुम्‍बई वासियों के लिए एक शानदार योजना की शुरूआत की है। इस योजना को कंपनी ने "यू ड्रींक वी ड्राइव"
का नाम दिया है। मतलब आप मजे लिजीए हम ड्राइव करेंगे। कंपनी ने इस योजना की शुरूआत मुंबई की तंग गलियों और भारी ट्रैफिक को ध्‍यान में रखकर शुरू किया है।

इस योजना के तहत यदि आप किसी पार्टी या फिर खेल आदि का आनंद उठा रहें हो और आपने शराब का सेवन ज्‍यादा कर लिया हो तो बस इस बात की खबर स्‍कोडा को दिजीए। स्‍कोडा सु‍रक्षित आपको आपके परिजनों तक यानी कि घर छोड़ेगी। स्‍कोडा इंडिया के मार्केटिंग हेड कमल बासू ने बताया कि, सड़क पर सुरक्षा सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है और हम अपने इस कैम्‍पेन के माध्‍यम से लोगों सुरुक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक कर रहें है।

आपको बता दे कि कंपनी ने इस सर्विस की शुरूआत केवल मुंबई में ही की है। इसके अलावा इस सर्विस का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो लोग स्‍कोडा की कार के मालिक है। तो फिर यदि आप भी है स्‍कोडा कार के मालिक और आप किसी पार्टी, उत्‍सव आदि में सिर्फ इस वजह से शराब नहीं पितें है कि आपको पार्टी के बाद गाड़ी चलानी है तो स्‍कोडा आपकी मदद के लिए तैयार है। ड्राइवस्‍पार्क टीम आपको सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा टिप्‍स देता रहेगा बस बने रहिए हमारे साथ।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Skoda India has launched a unique service for its Mumbai customers called 'You Drink, We Drive'. This service is aimed to provide publicity to responsible driving without missing out the fun of life.
Story first published: Wednesday, May 2, 2012, 16:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X