स्‍कोडा रैपिड में लगी भयानक आग

Skoda Rapid Burns Due To Short Circuit
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा की नई सिडान कार रैपिड में आग लग गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस कार में आग शॉट सर्किट के चलते लगी है। आपको बता दें कि हाल ही में स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में अपने इस शानदार कार को पेश किया था। ऐसा मामला पहली बार आया है जब स्‍कोडा रैपिड में आग लगी है।

देश की राजधानी दिल्‍ली में स्‍कोडा रैपिड आग का गोला बन गई। दिल्‍ली के ही निवासी नितिन मल्‍होत्रा जब अपनी कार एक चिकित्‍सक यहां गये हुए थे उस दौरान उन्‍होने अपनी कार को पार्किंग में खड़ा किया था। इसी दौरान उनकी कार में अचानक आग लग गई। उसके बाद मौके पर कुछ लोग पहुंच गये और लोगों ने फायर टेंडर्स की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि, कार का ज्‍यादातर हिस्‍सा बुरी तरह जल गया।

हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्‍टी नहीं हो सकी है कि स्‍कोडा रैपिड में आग किस तरह लगी। लेकिन कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानाकारी के अनुसार कंपनी इस कार के मालिक से लगातार सम्‍पर्क में है, और साथ कंपनी अपने तकनीकी टीम द्वारा आग लगने के कारणों का परीक्षण भी कर रही है। वहीं मौके को देखतें हुए कुछ लोगों का यह भी मानना है कि कार में शॉट सर्किट के चलते आग लगी है।

ऐसा नहीं है कि कार में आग लगने का यह पहला मामला है, इसके पूर्व देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो भी कई बार आग की लपटों में झुलस चुकी है। इसके अलावा हाल ही में फौक्‍सवेगन की नई सिडान कार वेंटो में भी आग पकड़ने का एक मामला पूणे में सामने आया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A Skoda Rapid has caught fire in Delhi. The entry level sedan from the Czech carmaker is reported to have caught fire due to a short circuit.
Story first published: Wednesday, April 4, 2012, 11:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X