स्‍कोडा ने पेश किया फेबिया का नया अवतार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में अपने हैचबैक रेंज में एक और बेहतरीन इजाफा किया है। इस बार स्‍कोडा ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार फेबिया का ही एक नया संस्‍करण बाजार में उतारा है। हालांकि इस कार को कंपनी ने बहुत ही चुप्‍पी के साथ बाजार में पेश किया है।

स्‍कोडा ने फेबिया के इस नये अवतार के लिए कोई खास प्रचार प्रसार नहीं किया था। कंपनी ने इस कार में पूर्व में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई बेहतर फीचर्स को शामिल किया है। आपको बता दें कि बीते वर्ष 2011 में कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में पेश किये जाने की घोषणा की थी। गौरतलब हो कि स्‍कोडा फेबिया का यह नया अवतार स्‍कॉट पहले से ही विश्‍व बाजार में सफलता पूर्वक फर्राटा भर रहा है।

भारतीय बाजार में स्‍कोडा ने इस कार की शुरूआती कीमत 6.67 लाख रूपये तय की है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में बाजार में पेश किया है। जिसमें कंपनी ने पेट्रोल संस्‍करण में 1.2 लीटर की क्षमता का दमदार एमपीआई इंजन प्रयोग किया है जिसकी कीमत 6.67 लाख रूपये और डीजल संस्‍करण में 1.2 लीटर की क्षमता का टीडीआई सीआर इंजन का प्रयोग किया गया है जिसकी कीमत 7.96 लाख रूपये तय की गई है।

गौरतलब हो कि एक हैचबैक के तौर पर उंची कीमत होने के साथ-साथ इस कार में कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। नई स्‍कोडा फेबिया स्‍कॉट के इं‍टीरियर में कंपनी ने और भी ज्‍यादा स्‍पेश के साथ ही बेहतर आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में कंपनी ने 5-स्‍पीड मैलुअल ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Famous car maker Skoda has launches new Fabia Scout in Indian market. Now Skoda Fabia becomes more premium with starting price of 6.67 lakhs.
Story first published: Wednesday, April 25, 2012, 12:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X