स्‍कोडा ने पेश किया सुपर्ब का नया वैरिएंट

चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार सुपर्ब के रेंज में एक और बेहतरीन इजाफा किया है। इस बार स्‍कोडा भारतीय बाजार में सुपर्ब का नये बेस वैरिएंट को बाजार में उतारा है। आपको बता दें कि कंपी इस कार को कुछ दिनों बाद बाजार में पेश करने वाली थी लेकिन आज ही स्‍कोडा ने सुपर्ब के नये बेस वैरिएंट एम्‍बीसन को पेश कर दिया है।

स्‍कोडा सुपर्ब के इस नये मॉडल से कंपनी फौक्‍सवेगन जेटा, होंडा अकार्ड, और मारूति सुजुकी किजासी को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। कंपनी अपने सुपर्ब के इस नये बेस वैरिएंट को एम्‍बीसन का नाम दिया है, जो कि लग्‍जरी कार सेग्‍मेंट में आपको पहले से मौजूद वैरिएंट के मुकाबले कम कीमत में मिलेगी।

इस नये बेस वैरिएंट में कंपनी ने टॉप इंड मॉडल एलिगेंस वैरिएंट के कुछ बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जैसे कि इस मॉडल के एक्‍सटीरियर पर गौर करें तो इसमें भी कंपनी ने हेडलैम्‍प वॉशर, प्रोजेक्‍ट हेडलैम्‍प, फ्रंट प्राक्‍समिटी सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स का मजा आप इस बेस वैरिएंट में भी ले सकेंगे।

कंपनी इस वैरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करणों में पेश कर रही है। जिसमें पेट्रोल संस्‍करण में कंपनी ने बेहतरीन 1.8 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन, और डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। पेट्रोल संस्‍करण में कंपनी 6-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है और वहीं डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 6-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। तो फिर तैयार हो जाइयें सुपर्ब के इस नये बेहतरीन वैरिएंट एम्‍बीशन के लिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Group owned Czech automaker, Skoda has increase it's Superb range in Indian market. This time company has launched new base variant called Ambition of it's popular luxury sedan Superb.
Story first published: Monday, April 16, 2012, 13:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X