स्‍कोडा फेबिया स्‍कॉट की दमदार इंजन क्षमता

स्‍कोडा ने अपनी इस नई हैचबैक फेबिया स्‍कॉट को प्रीमियम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार किया है। कंपनी ने इस मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है। जिसमें कंपनी ने पेट्रोल संस्‍करण में 1.2 लीटर की क्षमता का दमदार एमपीआई इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 75 पीएस की शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

वहीं डीजल संस्‍करण में स्‍कोडा ने 1.2 लीटर की क्षमता का टीडीआई सीआर इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि कार को 75 पीएस की शक्ति और 180 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। नई स्‍कोडा फेबिया का एक्‍सटीरियर पहले से और भी ज्‍यादा स्‍पोर्टी लुक देता है।

इस कार में सफर करने के बाद एक बेहतरीन एसयूवी का भी एहसास होगा। क्‍योंकि कंपनी ने इस कार के फीचर्स में सभी बेहतरीन आधुनिक तकनीकियों को शामिल किया है। इसके अलावा इसका पीक पॉवर सड़क पर चालक को आरामदेह सफर का भी अहसास कराने में सक्षम है। कंपनी ने इस मॉडल की बिक्री भी शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में इस कार को प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर पेश किया गया है। आइये संक्षेप में जानतें है दोनों वैरिएंट की कीमत के बारें में।

स्‍कोडा फेबिया स्‍कॉट की एक्‍सशोरूम दिल्‍ली में कीमत:

स्‍कोडा फेबिया स्‍कॉट मॉडल कीमत रूपयों में
पेट्रोल 1.2 एमपीआई 6.67 लाख
डीजल 1.2 टीडीआई 7.96 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Fabia Scout is comes in petrol and diesel both variants. Starting price of this car is 6.67 lakhs (Ex-showroom Delhi).
Story first published: Wednesday, April 25, 2012, 12:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X