जल्‍द स्‍कोडा की कारें हो जायेंगी महंगी

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की वाहन निर्माता कंपनी स्‍कोडा अपने ग्राहकों को एक करारा झटका दे सकती है। कंपनी भारतीय बाजार में अपने कारों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार स्‍कोडा आगामी अगस्‍त माह से अपने कारों के विशाल रेंज के हर कारों में 1 प्रतिशत से लेकर 1.2 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी करेगी।

कारों की कीमत बढ़ोत्‍तरी के पिछे कंपनी ने कारों की लागत में वृद्धि और वित्तीय विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव को कारण बताया है। स्‍कोडा का कारों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी किये जाने का यह फैसला बेहद ही आश्‍चर्यजनक है। जी हां अभी इस समय देश में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण पहले से ही कारों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। वहीं स्‍कोडा की कारों की बिक्री भी कुछ खास नहीं रही है।

इस दौरान स्‍कोडा ने अपने कारों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी का मन बनाय है। जानकारों का मानना है कि इससे कंपनी की बिक्री पर और भी असर पड़ेगा। स्‍कोडा का मानना है कि कारों के उत्‍पादन लागत में वृद्धि और साथ ही रुपये के मूल्‍य में लगातार हो रहे गिरावट के कारण कंपनी कारों की कीमत में इजाफा करने को मजबूर है। इस समय भारतीय बाजार में स्‍कोडा की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार स्‍कोडा फेबिया हैचबैक, इंट्री लेवल सिडान सेग्‍मेंट में रैपिड, प्रीमियम सेग्‍मेंट में लॉरा, एसयूवी येती, लग्‍जरी सिडान के तौर पर सुपर्ब मौजूद है।

आपको बता दें कि इसी वर्ष आम बजट के पेश किये जाने के दौरान कंपनी ने अपने कारों की कीमत में एक बार बढ़ोत्‍तरी की थी। उसके बाद स्‍कोडा ने दोबारा कीमत बढ़ाई थी। यदि कंपनी इस बार कारों की कीमत बढ़ाती है तो महज 7 माह में कंपनी द्वारा यह तीसरी बार कीमत बढाई जायेगी। अभी कंपनी ने अपने कारों की नई कीमत के बारें में कोई घोषणा नहीं की है जैसे ही कंपनी अपने नई कीमतों का खुलासा करती है। ड्राइवस्‍पार्क टीम आपको सबसे पहले सूचना देगा। बस बने रहिए हमारे साथ आगामी जानकारी के लिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Auto India has announced a marginal price hike of its cars that will be effective from August.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X