देश की टॉप 6 सबसे बेहतर स्‍पेश वाली कारें

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं और उन कारों में से कुछ बेहतरीन कारों का चयन करना ग्राहकों के लिए कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। भारतीय ग्राहक हमेशा से कार खरीदने से पूर्व दो तीन मुख्‍य बातों पर गौर करतें हैं। पहला यह की कार की कीमत कीतनी हैं यानी की बजट, दूसरा कि कितना देती है यानी की माइलेज और तीसरा यह कि कार के स्‍पेश कितना है।

ड्राइवस्‍पार्क टीम ने आपको पूर्व में देश की टॉप 5 सस्‍ती कारों के बारें में बताया था। इस बार हम आपको अपने इस लेख में देश की उन टॉप 6 हैचबैक (छोटी) कारों के बारें में बतायेंगे जो न केवल अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के लिए लोकप्रिय हैं बल्कि स्‍पेश के मामले में भी सबसे बेहतर विकल्‍प प्रदान करतीं हैं। हमने इस लेख में कारों के कुल स्‍पेश को ध्‍यान में उन्‍हें शामिल किया है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं देश के टॉप 6 बेहतर स्‍पेश प्रदान करने वाली हैचबैक कारों के बारें में।

शेवरले की बेहतरीन यू-वा सेल

शेवरले की बेहतरीन यू-वा सेल

शेवरले ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इस बेहतरीन हैचबैक कार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और 1.2 लीटर की क्षमता के दमदार इंजन से लबरेज यह कार बेहद ही आकर्षक है।भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 4.44 लाख रुपये तय की गई है। नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें इस कार के भीतर का स्‍पेश।

शेवरले सेल का इंटीरियर

शेवरले सेल का इंटीरियर

शेवरले ने इस कार के आकार को भी बेहद शानदार तरीके से तैयार किया है जिससे यह कार भीतर बेहतर स्‍पेश दे और माइलेज भी शानदार रहे। आइये संक्षेप में जानतें हैं शेवरले सेल के भीतर के स्‍पेश के बारें में।

शेवरले सेल के भीतर स्‍पेश:

बूट स्‍पेश- 248 लीटर

लेग रूम- मीनिमम 71 सेमी मैक्‍सीमम 84 सेमी

हेड रूम- 95 सेंटिमीटर

सीट चौड़ाई- 126 सेमी

फोर्ड की शानदार फिगो

फोर्ड की शानदार फिगो

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार फिगो के नये अवतार को पेश किया है। भारतीय बाजार में फोर्ड फिगो के इस फेसलिफ्ट कार की शुरूआती कीमत 384,999 रुपये तय की गई है।

फोर्ड फिगो का इंटीरियर

फोर्ड फिगो का इंटीरियर

फोर्ड अपनी इस कार में बेहतर स्‍पेश प्रदान करता है। आइये संक्षेप में जानतें हैं इस कार के भीतर के स्‍पेश के बारें में।

फोर्ड फिगो के भीतर स्‍पेश:

बूट स्‍पेश- 284 लीटर

लेग रूम- मीनिमम 64.5 सेमी और मैक्‍सीमम 84 सेमी

हेड रूम- 89 सेंटिमीटर

सीट चौड़ाई- 131 सेमी

होंडा की दमदार जैज

होंडा की दमदार जैज

होंडा की यह प्रीमियम हैचबैक कार भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक लुक के कारण भारतीय ग्राहक इस कार को काफी पसंद करतें हैं। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये है।

होंडा जैज का इंटीरियर

होंडा जैज का इंटीरियर

होंडा जैज के भीतर स्‍पेश:

बूट स्‍पेश- 366 लीटर

लेग रूम- मीनिमम 67 सेमी और मैक्‍सीमम 91 सेमी

हेड रूम- 98 सेंटिमीटर

सीट चौड़ाई- 125 सेमी

ह्युंडई की लोकप्रिय आई20

ह्युंडई की लोकप्रिय आई20

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की यह हैचबैक कार बेहद ही आकर्षक है। इस कार में कंपनी ने आधुनिक फीचर्स के अलांवा इसके भीतर स्‍पेश का पूरा ख्‍याल रखा है। इस कार की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 4.75 लाख रुपये है।

ह्युंडई आई20 का इंटीरियर

ह्युंडई आई20 का इंटीरियर

ह्युंडई आई20 के भीतर स्‍पेश:

बूट स्‍पेश- 295 लीटर

लेग रूम- मीनिमम 56 सेमी और मैक्‍सीमम 78 सेमी

हेड रूम- 95 सेंटिमीटर

सीट चौड़ाई- 135 सेमी

टाटा इंडिका विज्‍टा

टाटा इंडिका विज्‍टा

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के इंडिका रेंज का तो कोई जवाब ही नहीं हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने देश की सड़क पर इंडिका विज्‍टा के नये अवतार को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत लगभग 4.12 लाख रुपये तय की गई है।

टाटा इंडिका विज्‍टा का इंटीरियर

टाटा इंडिका विज्‍टा का इंटीरियर

टाटा इंडिका के भीतर स्‍पेश:

बूट स्‍पेश- 232 लीटर

लेग रूम- मीनिमम 72 सेमी और मैक्‍सीमम 92 सेमी

हेड रूम- 89 सेंटिमीटर

सीट चौड़ाई- 136 सेमी

स्‍कोडा की दमदार फैबिया

स्‍कोडा की दमदार फैबिया

चेक गणराज्‍य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्‍कोडा की फेबिया भारतीय बाजार में हैचबैक कार लवर्स को खूब पसंद आ रही है। इस कार की कीमत 4.96 लाख रुपये से शुरू होती है।

स्‍कोडा फैबिया का इंटीरियर

स्‍कोडा फैबिया का इंटीरियर

स्‍कोडा फैबिया के भीतर स्‍पेश:

बूट स्‍पेश- 315 लीटर

लेग रूम- मीनिमम 61 सेमी और मैक्‍सीमम 83 सेमी

हेड रूम- 94 सेंटिमीटर

सीट चौड़ाई- 131 सेमी

देश की टॉप 6 सबसे बेहतर स्‍पेश वाली कारें

देश की टॉप 6 सबसे बेहतर स्‍पेश वाली कारें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here are India's 6 most spacious hatchbacks. These spacious small cars offer excellent cabin space, luggage space and legroom despite being compact in size.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X