क्रिकेट के भगवान बनेंगे बीएमडब्‍लू के ब्रांड अम्‍बेस्‍डर

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू भारतीय बाजार में अपने पहले ब्रांड अम्‍बेस्‍डर को दुनिया के सामने ला सकती है। जी हां अभी तक बीएमडब्‍लू (BMW) का भारतीय बाजार में कोई भी ब्रांड अम्‍बेस्‍डर नहीं था। लेकिन ऑटोमोबाइल बाजार में ऐसी चर्चाऐं हैं कि कंपनी दुनिया के महान बल्‍लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना ब्रांड अम्‍बेस्‍डर नियुक्‍त करने जा रही है।

आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर अपनी आतिशी पारी और रिकार्ड से विरोधियों के हौसले पस्‍त कर देने वाले सचिन को कारों का भी खूब शौक है। सचिन तेंदूलकर स्‍पीड और लग्‍जरी कारों के दिवाने है। अपनी इसी दिवानगी के चलते उन्‍होनें हाल ही में निसान की शानदार स्‍पोर्ट कार जीटीआर खरीदी है। गौरतलब हो कि कुछ वर्षो पूर्व एफ1 रेस के बादशाह माइकल शुमाकर ने सचिन को बेहतरीन फेरारी 360 मेडोना बतौर तोहफे में दी थी।

जिससे कुछ दिनों तक सचिन ने फर्राटा भरा था उसके बाद सचिन ने इस कार को सूरत के अपने एक मित्र जयेश देसाई को बेच दिया था। फेरारी को बेचने के बाद ही सचिन ने निसान जीटीआर खरीदी थी। आपको बता दें कि आगामी 27 जुलाई को बीएमडब्‍लू अपनी बेहतरीन सिडान कार 3 सीरीज के नये अवतार को बाजार में पेश करने जा रही है। ऐसी उम्‍मीदें की जा रही है कि कंपनी इस कार के लॉन्चिंग के दौरान की सचिन तेंदूलकर को अपना ब्रांड अम्‍बेस्‍डर घोषित कर सकती है।

हालांकि इस बारें में अभी तक बीएमडब्‍लू की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्‍टी नहीं की गई है। लेकिन हम बीएमडब्‍लू की इस कार लॉन्‍च का लाइव देंगे तो क्‍या सचिन बीएमडब्‍लू का हाथ थामेंगे यह जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहिए। ड्राइवस्‍पार्क टीम आपको हर पल की खबर देती रहेगी। गौरतलब हो कि बीएमडब्‍लू भारतीय बाजार में अपनी स्थिती को और भी मजबूत करने की योजना बना रही है। बीते माह जून में ऑडी ने बीएमडब्‍लू को कारों की बिक्री के मामले में पछाड़ दिया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sachin Tendulkar to be the brand ambassador of BMW. Sachin Tendulkar is expected to launch the all new BMW 3 series.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X