रोल्‍स रॉयस ने पेश किया फैंटम सीरीज 2

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली ब्रिटीश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रोल्‍स रॉयस ने भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में एक जबरजस्‍त इजाफा किया है। इस बार रोल्‍स रॉयस ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन सिडान कार फैंटम सीरीज 2 को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 4.64 करोड़ रुपये है।

आपको बता दें कि रोल्‍स रॉयस ने फैंटस सीरीज की शुरूआत भारतीय बाजार में सन 2003 में किया था। रोल्‍स रॉयस की बेहतरीन कारों में से यह एक है। नई सीरीज 2 में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक तकनीकी का खूब प्रयोग किया है। इस कार में कंपनी 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक‍ गियर बॉक्‍स्‍ का प्रयोग किया है। जो कि लंबे सफर के दौरान आपको स्‍मूथ राईड का पूरा अनुभव करातें हैं।

फैंटम सीरीज 2 कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसमें कंपनी ने पुरी तरत एलईडी लाईटो का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार का आकर्षक हेडलाईट, इलेक्‍ट्रानिकली कन्‍ट्रोल्‍ड रिफ्लेक्‍टर इस कार की खूबसुरती में चार चांद लगा देता है। रोल्‍स रॉयस जनरल मैनेजर (एशिया) हेरफ्रिड ने इस कार को मुंबई में पेश किया। इस कार को पेश करने के दौरान उन्‍होनें बताया कि रोल्‍स रॉयस इस कार को भारतीय बाजार में पेश कर बेहद ही उत्‍साहीत है। उन्‍होनें बताया कि इस कार लग्‍जरी सुविधाओं को और भी बेहतर ढंग से पेश किया गया है।

आपको बता दें कि इस कार में कंपनी 6.7 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 453 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। बेहद ही आकर्षक लुक के साथ ही दमदार इंजन क्षमता इस कार को और भी शानदार बना देती है। भारतीय बाजार में रोल्‍स रॉयस ने अभी तक अपने दो सीरीज फैंटम और घोस्‍ट को शुरू किया है। फैंटम सीरीज में कंपनी ने फैंटम, फैंटम एक्‍सटेंडेड व्‍हील्‍स, फैंटम कूपे, फैंटम ड्रापहेड कूपे शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls-Royce has launched the Phantom Series II in Indian market. The car, priced at Rs 4.64 crore onward.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X