रेनाल्‍ट पेश करेगा कम कीमत की छोटी कार

भारतीय बाजार में पेटोल की कीमत में आये उछाल के कारण वाहन निर्माता किफायती कारों को पेश करने की योजना में व्‍यस्‍त हो गयें है। एक तरफ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारू‍ति सुजुकी आगामी दीवाली तक बाजार में 800 सीसी की छोटी कार उतारने की सोच रही है तो दूसरी तरफ प्रमुख फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट भी कम कीमत की छोटी कार को लॉन्‍च करने की सोच रहा है।

आपको बता दें कि इसी वर्ष बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी पहली हैचबैक कार पल्‍स को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस समय रेनाल्‍ट भारतीय बाजार में जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के साथ मिलकर काम कर रही है। रेनाल्‍ट ने पल्‍स को निसान की लोकप्रिय कार माइक्रा के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया था। अब कंपनी एक और छोटी कार को पेश करने की सोच रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस कार की सबसे बड़ी खास बात इसकी कीमत होगी। कंपनी अपने इस नई छोटी कार को 4.5 लाख रुपये से कम कीमत में पेश करने की सोच रहा है। केरला में रेनाल्‍ट डस्‍टर को पेश किया है इसी मौके पर मौजूद कंपनी के प्रबंध निदेशक मार्क नसिफ ने बताया कि हम इस समय एक छोटी कार के प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहें है और बहुत जल्‍द ही यह छोटी कार देश की सड़कों पर होगी।

रेनाल्‍ट की यह नई छोटी कार मारूति सुजुकी की ए-स्‍टार, ह्युंडई आई10, वैगनआर को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस छोटी कार के बारें में और कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं नसिफ ने इस बारें में भी बताया कि कंपनी इस वर्ष दीवाली तक एक काम्‍पैक्‍ट सिडान कार को भी पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें भारतीय बाजार में रेनाल्‍ट अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने की तैयारी में है। आने वाले माह में देश के ग्राहकों को हैचबैक कारों के सेग्‍मेंट में कई विकल्‍प तैयार मिलेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
French carmaker is looking to launch a new small car in the country. Renault is working on the small car which will be placed in the below Rs 4.5 lakh segment.
Story first published: Tuesday, July 17, 2012, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X