रेनॉल्‍ट अब नहीं करेगा कॉपी-कैट वर्क, पेश करेगा खुद की कारें

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट अब अपने उत्‍पादों में फेर बदल करने की योजना बना रहा है। जी हां रेनाल्‍ट ने एक फैसला किया है कि वो अब निसान के तर्ज पर बनाई गई कारों को हूबहू बाजार में नहीं उतारेगा। आपको बता दें कि रेनाल्‍ट प्‍लस हैचबैक के बाद स्‍कॉला सिडान को निसान के ही दो कारों माइक्रा और सन्‍नी के प्‍लेटफार्म पर तैयार कर बाजार में पेश किया था।

गौरतलब हो कि रेनाल्‍ट ने देश में महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के साथ अपने सफर की शुरूआत किया था। उस दौरान कंपनी ने अपनी पहली मिड लेवल सिडान कार लोगन को बाजार में पेश किया था, यह कार दोनों कंपनियों के ज्‍वाइंट वेंचर मॉडल था। हालांकि इस कार को उतनी सफलता नहीं मिली जिसके बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के साथ हाथ मिलाया था।

Renault Nissan

इसके बाद कंपनी ने निसान की लोकप्रिय हैचबैक कार माइक्रा की ही फोटो कॉपी के रुप में अपनी हैचबैक प्‍लस को पेश किया। वहीं कंपनी ने निसान सन्‍नी के ही प्‍लेटफार्म पर अपनी मिड लेवल सिडान कार स्‍कॉला को भी बाजार में उतारा था। हाल ही में कंपनी ने देश में अपनी पहली एसयूवी रेनाल्‍ट डस्‍टर को पेश किया है। इस वाहन को बाजार में उतारते ही कंपनी को खासी लोकप्रियता हासिल हुई है।

भारतीय ग्राहक डस्‍टर को हाथो-हाथ ले रहें है, अपने एसयूवी की इसी सफलता से सीख लेते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है वो एक्‍सक्‍लूसिवली अपने खुद के वाहनों को भारतीय बाजार में पेश करेगी। गौरतलब हो कि भारतीय ग्राहक एक ही तरह के वाहन के लिए ज्‍यादा पैसे खर्च करने के तैयार नहीं होतें हैं। जहां एक तरफ निसान अपनी माइक्रा और सन्‍नी को कम कीमत में बेच रहा है वहीं ग्राहक ज्‍यादा पैसे देकर प्‍लस और स्‍कॉला नहीं खरीदना चाहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault and Nissan have adopted a new strategy in India to gain more success and sales. The two companies have chosen to develop exclusive products instead of creating copy cats.
Story first published: Wednesday, November 14, 2012, 18:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X