रेनाल्‍ट ने पेश किया फ्लुएंस डीजल का नया अवतार इ4 डी

Renault launches new Fluence E4 D
भारतीय बाजार में हाल ही में अपने कदम रखने वाली जानी-मानी फ्रैंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट ने देश में अपनी सिडान कार फ्लुएंस डीजल का नया प्रीमियम मॉडल पेश किया है। आपको बता दे कि रेनाल्‍ट ने फ्लुएंस सिडान के साथ ही अपना पहला कदम भारतीय बाजार में रखा था। फ्लुएंस के इस नये मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 15.20 लाख रूपये तय की गई है।

इसके पहले भारतीय बाजार में फ्लुएंस के पेट्रोल वैरिएंट में ई2 और ई4 दोनों ही मॉडल मौजूद थें लेकिन डीजल संस्‍करण में केवल ई2 मॉडल ही मौजूद था जो कि इस कार का सस्‍ता वैरिएंट था। अब कंपनी ने बाजार में डीजल फ्लुएंस में भी प्रीमियम मॉडल पेश कर दिया है। कंपनी ने नये मॉडल में इंजन क्षमता और आकार आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया है। नई ई 4डी पूर्व मॉडल ई 2 डी की ही तरह है।

इसमें भी कंपनी ने 1461 सीसी की क्षमता का डायरेक्‍ट इंजेक्‍सन डीजल इंजन का इस्‍तेमाल किया है, जो कि पूर्व के मॉडल ई2 डी में भी प्रयोग किया गया था। इसके अलावा नई ई4 डी की माइलेज में भी कोई परिवर्तन नहीं है। नई ई4 डी भी 21.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। नई फ्लुएंस ई4 डी में कंपनी ने 6-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। इसके अलावा आकार में भी नई ई4 डी पूर्व के मॉडल ही तरह है। आएये संक्षेप में जानते है नई ई4 डी के आकार के बारें में।

फ्लुएंस ई4 डी का आकार:

  • व्‍हील बेस: 2703 एमएम
  • चौड़ाई: 1813 एमएम
  • लंबाई: 4618 एमएम
  • उंचाई: 1488 एमएम
  • ग्राउंड क्‍लीयरेंस: 170 एमएम

हालांकि कंपनी ने नये फ्लुएंस की इंजन दक्षता और आकार आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया है लेकिन कंपनी ने नई फ्लुएंस ई4 डी को पहले के मॉडल के मुकाबले और भी ज्‍यादा लग्‍जरी रूप दिया है। पुराने मॉडल ई2 डी में सफर करने के दौरान जिन लग्‍जरी सुविधाओं की कमी खलती थी कंपनी ने नये मॉडल उन सभी कमियों को पुरा कर दिया है। कंपनी ने नये फ्लुएंस ई 4 डी में बेहतरीन लग्‍जरी फीचर्स को शामिल किया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, नई फ्लुएंस में कंपनी ने वाइपर सेंसर का प्रयोग किया है जो कि बरसात के समय ऑटोमेटिक ही अपना काम शुरू कर देता है जो कि पिछले मॉडल ई2 डी में नहीं मौजूद था। इसके अलावा इंटीरियर में कंपनी ने बेहतरीन लैदर होजरी का प्रयोग किया है जो कि कार और भी ज्‍यादा लग्‍जरी रूप देता है। ड्यूअल जोन ऑटो क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैम्‍प, रियर पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स इस नये मॉडल को और भी बेहतरीन बना देतें है। आइयें संक्षेप में जानतें है नये फ्लुएंस के फीचर्स के बारें में।

रेनाल्‍ट फ्लुएंस ई4 डी के नये फीचर्स:

  • 16 इंच एलॉय व्‍हील
  • सिल्‍वर फीनीस डोर हैंडल
  • सॉफ्ट टच डैशबोर्ड
  • फ्रंट आर्म रेस्‍ट और स्‍टोरेज बॉक्‍स
  • ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल
  • ऑटोमेटिक हेडलैम्‍प
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • आउट साईड रियर व्‍यू मिरर
  • ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी
  • फ्रंट सीट चेस्‍ट लेवल एअर बैग
  • क्रूज कन्‍ट्रोल स्‍पीड लीमिटर
Most Read Articles

Hindi
English summary
French car maker has increased it's Fluence range in Indian market. Renault has launches new Fluence E4 D variant today.
Story first published: Tuesday, April 3, 2012, 13:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X