रेनाल्‍ट जल्‍द पेश करेगी लॉजी एमपीवी

Renault Lodgy
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली प्रमुख फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबुत करने की सोच रही है। भारतीय बाजार में एसयूवी और एमपीवी वाहनों की बिक्री में शानदार इजाफा देखनें को मिल रहा है शायद यही कारण है कि वाहन निर्माताओं का रूझान भी इन वाहनों की तरफ तेजी से हो रहा है। इस बार रेनाल्‍ट भारतीय बाजार में अपनी एमपीवी लॉजी को पेश करने की सोच रही है।

हाल ही में रेनाल्‍ट पे भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी डस्‍टर को बीते ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने पेश किया था। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस एसयूवी को बिक्री के लिए भारतीय बाजार में पेश नहीं किया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है इस वर्ष के मध्‍य तक डस्‍टर को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया जायेगा। वहीं कंपनी एमपीवी सेग्‍मेंट में भी अपनी शानदार वाहन लॉजी को उतारने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि अभी कंपनी अपना पूरा ध्‍यान डस्‍टर पर केंद्रित किये हुए है और अभी लॉजी को भारतीय बाजार में पेश करने में समय लग सकता है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस वाहन को सन 2015 में भारतीय बाजार में पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि इस एमपीवी की कुल लंबाई 4.5 मीटर है और इसमें कंपनी ने एक बेहतरीन एमपीवी के सारे फीचर्स को शामिल किया है।

हालांकि अभी कंपनी ने अपनी इस कार के इंजन आदि के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कंपनी अपने इस वाहन में 1.6 लीटर एमपीएफआई इंजन का प्रयोग कर भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसके अलावा इस एमपीवी में कुल 7 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
French car maker Renault is planning to increase it's vehicle range in Indian market. This time a new news comming from company, According to information Renault will launch new MPV Lodgy in Indian market by 2015.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 18:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X