जून में पेश होगी रेनाल्‍ट डस्‍टर, बुकिंग शुरू

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखनें को मिल रहा है। देश भर में लोग अब एसयूवी वाहनों की तरफ तेजी से रूख कर रहें है। शायद यही कारण है आये दिन वाहन निर्माता एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी वाहनों को बाजार में उतार रहें है। कुछ ऐसा ही इस बार जानी-मानी फ्रैंच वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट भी करने जा रही है। रेनाल्‍ट अपनी शानदार एसयूवी डस्‍टर को जून माह में पेश करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी इस शानदार एसयूवी को देश के सामने पेश किया था। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता और शानदार लुक से लबरेज इस एसयूवी डस्‍टर की बुकिंग को कंपनी ने शुरू कर दिया है। गौरतलब हो कि कंपनी इस वाहन को जल्‍द से जल्‍द भारतीय बाजार में उतारने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी
इस नई शानदार एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट में पेश करेगी।

रेनाल्‍ट की यह नई डस्‍टर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी पेट्रोल वैरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन इस्‍तेमाल करेगी। इसके अलावा डीजल वैरिएंट में शानदार 1.5 लीटर का के9के डीजल इंजन प्रयोग किया जायेगा।

हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस नई एसयूवी की कीमत के बारें में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है इस एसयूवी की कीमत लगभग 10 लाख रूपये के आस-पास होगी। कंपनी इस एसयूवी में बेहद ही शानदार फीचर्स को शामिल किया है। आईऐ संक्षेप में जानते है नई एसयूवी डस्‍टर के फीचर्स के बारें में।

रेनाल्‍ट एसयूवी डस्‍टर के फीचर्स:

  • स्‍टायलीस क्रोम ग्रील
  • ट्वीन बैरल हेडलैम्‍प
  • 16 इंच एलॉय व्‍हील
  • फ्रंट फौग लैम्‍प
  • कीलेस इंट्री
  • एबीएस, इबीडी ब्रेकिंग सिस्‍टम
  • ड्यूअल फ्रंट एअरबैग
  • 4-स्‍पीकर म्‍यूजिक सिस्‍टम
  • यूएसबी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिवीटी
  • रियर पार्किंग सेंसर
Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous French car maker Renault is planning to introduce new SUV Duster in Indian market. According to information it may be possible in month of June. As per reports, company has already starts the booking for Duster.
Story first published: Friday, February 17, 2012, 13:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X