कल लॉन्‍च होगी रेनाल्‍ट की शानदार एसयूवी डस्‍टर

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा होने जा रहा है। देश की सड़कों पर हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट कल देश में अपने पहले एसयूवी वाहन डस्‍टर को पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को बीते ऑटो एक्‍सपो में देश के सामन पेश किया था। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कल डस्‍टर को आधिकारिक रुप से बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उतार दिया जायेगा।

कंपनी डस्‍टर को देश की राजधानी और वाणिज्‍यीक राजधानी मुबंई में पहले पेश करेगी। गौरतलब हो कि कंपनी अपने इस नये एसयूवी को लेकर खासी उत्‍साहीत है। इसके लिए कंपनी ने इस वाहन को पेश करने पूर्व ही इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया था। जिसे ग्राहकों की तरफ अच्‍छी लोकप्रियता भी हासिल हुई है। रेनाल्‍ट की यह नई डस्‍टर कुल पांच वैरिंएट में उपलब्‍ध है जिसमें दो वैरिएंट पेट्रोल संस्‍करण में और तीन वैरिएंट डीजल संस्‍करण में उपलब्‍ध हैं।

suv

आपको बता दें कि बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी इस शानदार एसयूवी को देश के सामने पेश किया था उसी समय से इस एसयूवी की काफी सराहना हो रही थी। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता और शानदार लुक से लबरेज इस एसयूवी डस्‍टर की बुकिंग को कंपनी ने शुरू कर दिया है। गौरतलब हो कि कंपनी इस वाहन को जल्‍द से जल्‍द भारतीय बाजार में उतारने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनीइस नई शानदार एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट में पेश करेगी।

रेनाल्‍ट की यह नई डस्‍टर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी पेट्रोल वैरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन इस्‍तेमाल करेगी। इसके अलावा डीजल वैरिएंट में शानदार 1.5 लीटर का के9के डीजल इंजन प्रयोग किया जायेगा। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस नई एसयूवी की कीमत के बारें में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है इस एसयूवी की कीमत लगभग 10 लाख रूपये के आस-पास होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
One of the most exciting waku doki product launch from French carmaker Renault, the Duster SUV will hit the roads tomorrow
Story first published: Tuesday, July 3, 2012, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X