लॉन्‍च होने से पूर्व ही रेनाल्‍ट डस्‍टर ने दर्ज की शानदार बुकिंग

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखनें को मिल रहा है। यही कारण है कि देश में वाहन निर्माता आये दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन एसयूवी वाहनों को पेश कर रहें हैं। इसी क्रम में भारतीय बाजार में हाल ही में अपने कदम रखने वाली प्रमुख फ्रैंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट भी अपने एसयूवी डस्‍टर को पेश करने जा रही है। डस्‍टर ने भारतीय बाजार में पेश होनें से पूर्व ही शानदार प्रदर्शन किया है। जी हां रेनाल्‍ट ने अभी इस एसयूवी को पेश करने की तारीख तक मुकर्रर नहीं किया है और कंपनी ने इस वाहन के कुल 1,000 इकाईयों की बुकिंग दर्ज कर ली है।

आपको बता दें कि रेनाल्‍ट ने बीते ऑटो एक्‍सपो में भारतीय बाजार में इस एसयूवी को देश के सामने पेश किया था। उस के बाद से ही लगातार इस एसयूवी को पेश किये जाने के कयास लगाये जा रहें थे। फिलहाल कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के एसयूवी के प्रति रूझान को देखतें हुए इस एसयूवीक की बुकिंग को शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह नई एसयूवी बेहद ही कम कीमत के साथ भारतीय बाजार में पेश की जायेगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस एसयूवी को भारतीय बजार में अगले माह जुलाई में पेश कर सकती है। अभी तक भारतीय बाजार में रेनाल्‍ट अपनी प्रीमियम सिडान कार फ्लुएंस, पल्‍स, एसयूवी कोलिओस की ही बिक्री कर रही है। रेनाल्‍ट की तरफ से देश में यह चौथा वाहन होगा जो कि पेश किया जायेगा। रेनाल्‍ट ने भारतीय बाजार में देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के साथ कदम रखा था लेकिन महिन्‍द्रा के साथ अनुबंध खत्‍म होने के बाद कंपनी देश में जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के साथ मिलकर काम कर रही है।

इस समय एसयूवी डस्‍टर की बुकिंग के लिए लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक की बुकिंग राशि ले रही है। रेनाल्‍ट की यह डस्‍टर एक बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है। हालांकि कंपनी ने डस्‍टर की कीमत आदि के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन जानकारों का मानना है कि भारतीय बाजार में इस एसयूवी के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत लगभग 7 लाख रुपये और डीजल संस्‍करण की कीमत लगभग 8 लाख रुपये तक होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Renault which recently opened the bookings of its soon to be launched Duster SUV is having a gala time at the cash register. The French carmaker has already received more than 1,000 bookings for the Duster in spite of it not announcing the low cost SUV's price in India.
Story first published: Sunday, June 24, 2012, 11:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X