आ गया कार खरीदने का बेहतर मौका

यदि आप कार खरीदने की सोच रहें थे और बढ़ते ब्‍याज दर के कारण अपनी योजना को स्थिगत करने जा रहें थे तो जरा ठहरिये आपके लिए एक खुशखबरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अपने मौद्रिक निती में इस बात की घोषणा की है कि, रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कमी की जायेगी। आरबीआई द्वारा उठाया गया यह कदम आपको कार खरीदने के लिए लिए गये कर्ज पर कम से कम ब्‍जाज देने की सुविधा प्रदान करेगी।

पिछले तीन वर्षो से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश में बैंकों के ब्‍याज दर में विशेषकर ऑटो लोन में बढ़ोत्‍तरी कर रहा था जिसके कारण कार शौकीन से लेकर कार निर्माता भी खासे चिंतित थे लेकिन आरबीआई के इस घोषणा से एक बार फिर से सस्‍ते ऑटो लोन का मौका सबकों मिलेगा।

Car

आपको बता दें कि बीते तीन वर्षो में बैंको द्वारा वाहन कर्ज के ब्‍याज की दर बढ़ाये जाने के कारण कारों की खरीद पर भारी असर पड़ा था। जहां एक तरफ महंगे कार लोन के चलते शौकीन परेशान थे वहीं कार निर्माताओं ने भी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की थी। लेकिन इस बार आरबीआई के इस फैसले से एक बार फिर से लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान लौटी है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आरबीआई कार लोन को सस्‍ता करने के 50 मुख्‍या बिन्‍दूओं पर विचार कर रही है जिससे वाहन कर्ज के ब्‍याज की दर में लगभग 0.5 प्रतिशत की कमी की जा सकेगी। यदि आरबीआई कार लोन को जल्‍द से जल्‍द सस्‍ता कर देती है तो एक बार फिर से कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 RBI is said to be considering lowering lending rates by at least 50 basis points. This will reduce your car loan interest rates by 0.5%.
Story first published: Tuesday, April 17, 2012, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X