टफअप ट्यूब लगायें, पंचर की चिंता से मुक्ति पायें

Put stops to punctures with Tuffup tube
जब आप किसी जरूरी काम से अपनी बाइक से निकलतें है तो आपको सबसे ज्‍यादा डर सिर्फ दो बातों का रहता है, एक तो कहीं रास्‍तें में आपकी बाइक का तेल न खत्‍म हो जाये और दूसरी कि, कहीं आपकी बाइक पंचर न हो जाये। इस दोनों ही बातों में से एक चिंता यानी कि तेल की चिंता से तो आप आसानी से छूटकारा पा सकतें है कि आप नजदीकी पेट्रोल पम्‍प पर जरूरत के अनुसार तेल खरीद लें। लेकिन पंचर की चिंता से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल है।

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि ड्राइवस्‍पार्क इस बार आपके लिए लेकर आयें एक शानदार टफअप ट्यूब।
टफअप ट्यूब आपके बाइक के पहियों की पूरी देखभाल करता है आप आसानी से कहीं भी पंचर की चिंता किये बगैर ही फर्राटा भरने के लिए फ्री है। आइऐं आपको बतातें है इस टफअप ट्यूब के बारें में।

टफअप ट्यूब: इस ट्यूब में ट्रेड साइड पर दोहरी परत होती है, जिससे एक जैसी जगह बन जाती है। इस जगह में पंचर को रोकने के एक प्रकार का द्रव्‍य भरा जाता है। यह प्रणाली इस प्रकार कार्य करती है कि, जब भी कोई नुकीली चीज यानी की कील आदी पहिये के नीचे आती है और पहिये को भेद कर अंदर घुस जाती है। तो उस छेद को भरने के लिए ट्यूब में पहले से ही मौजूद द्रव्‍य एक सील का काम करता है जिसके कारण हवा का निकलना बंद हो जाता है।

इसके बाद जब बाइक लगातार चलती रहती है तो पहिऐ के भीतर हवा का दबाव तेज होता जाता है। जिसके कारण पहिए में घुसा बाहर की तरफ निकल जाता है। इसके बाद ट्यूब में मौजूद द्रव्‍य उस छेद को पूरी तरह से भर देता है और हवा के दबाव के कारण उक्‍त द्रव्‍य जल्‍द ही एक फाइबर के रूप में परिवर्तित हो जाता है जिसके कारण हवा का बाहर निकलना नामुमकिन हो जाता है।

टफअप ट्यूब को इस्‍तेमाल करने से पूर्व ध्‍यार रखने योग्‍य बातें:

  • अपनी बाइक के पहिये के आकार के अनुसार ही टफअप ट्यूब का चयन करें।
  • टायर के प्रयोग के बाद यदि टायर में कोई चीज फंसी हुई दिखाई देती है उसे यथाशिघ्र हटायें।
  • कई बार नुकली चीज के निकल जाने के बाद भी हवा का लीक होना बंद नहीं हो पाता इस दौरान टायर को बाहर से ठोकें।
  • परम्‍परागत ट्यूब के अनुसार 3 मिमि से ज्‍यादा हुई खराबी की मरम्‍मत यह द्रव्‍य नहीं कर सकता है।
  • ट्यूब को सदैव निर्धारित दबाव तक ही फुलांए।
  • यह ट्यूब टायर के भ्रष्‍ट्र होने पर कोई मदद नहीं कर सकता है।
Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Tuffup tube is composed of a double layer structure at the tread side thus, making a component which has a special liquid sealant filled inside to prevent punctures. While driving when a foreign body such as a needle, nail etc. makes a pinhole in the tube the air leakege is minimum.
Story first published: Wednesday, March 14, 2012, 19:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X