जानिए, भारतीय सड़क पर किस रंग की कार का है कब्‍जा

जब भी आप कार खरीदने की योजना बनातें हैं तो कार के चयन के बाद आपके दिमाग में जो सबसे पहला सवाल आता है वो होता है रंग। कार का बेहतरीन रंग होना बेहद ही जरूरी होता है, इसके लिए लोग अपने दोस्‍तो, मित्रों और परिजनों की भी राय लेते हैं, ताकि बेहतर रंग का चयन किया जा सके। कुछ लोग अपने काम और पर्सनाल्‍टी को ध्‍यान में भी रख कर रंगों का चयन करतें हें। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि देश में किस रंग की कार की मांग सबसे ज्‍यादा है।

यदि आपके ज़हन में ऐसा सवाल कभी आया हो तो आइये हम आपको इस प्रश्‍न का जवाब दे रहें हैं। देश भर में न जाने कितने रंगों की कारें सड़कों पर फर्राटा भरती हैं लेकिन एक ऐसा रंग है जिसने देश की सड़कों पर अपना एक अलग राज कायम किया है। ऑटोमोटिव कलर पॉपूलरिटी ने अपने एक सर्वेक्षण के बाद बाद प्राप्‍त परिणामों के आधार पर यह खुलासा किया है कि भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा सफेद रंग की कारों को पसंद किया जाता है।

देश की सड़कों पर सबसे ज्‍यादा सफेद रंग की कारों की संख्‍या है। इस संस्‍था ने देश में कारों को रंगों के आधार पर सर्वेक्षण कर एक चार्ट भी जारी किया है। जिसमें यह दर्शाया गया है कि देश में सबसे ज्‍यादा 28 प्रतिशत सफेद कारें हैं। सफेद कारों में भी दो रंग विध्‍यमान है, जिसमें 23 प्रतिशत शॉलिड व्‍हाईट और 5 प्रतिशत पर्ल व्‍हाईट शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे स्‍थान पर सफेद के बाद सिल्‍वर कारों का नंबर आता है जो कि लगभग 27 प्रतिशत तक भारतीय सड़क पर अपना कब्‍जा जमाये हुए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में सफेद और सिल्‍वर रंग की कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। चाहे वो सिडान कारें हों या फिर हैचबैक इन दोनों रंगों को हर श्रेणी में लोग अपना लेतें हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार तीसरे स्‍थान पर ग्रे रंग है, ग्रे रंग की कारों को उनकी कभी न खोने वानी चमक और शॉलिड लुक के कारण लोग काफी पसंद करतें हैं। देश की सड़क पर लगभग 9 प्रतिशत ग्रे रंग की कारों का कब्‍जा है। ये तो हो गई टॉप 3 कारें, आइये संक्षेप में जानतें हैं अन्‍य कारों के बारें में।

कार का रंग (बाजार में प्रतिशत)
सफेद 28%
सिल्‍वर 27%
ग्रे 09%
भूरा 09%
काला 08%
लाल 06%
नीला 05%
हरा 05%
पिला गोल्‍ड 02%
अन्‍य रंग 01%

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving a silver car is a statement of success, but still white car, which is synonymous with change, has become the most popular colour for people's in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X