पेट्रोल में फिर लगी आग, 70 पैसे प्रतिलीटर का इजाफा

अभी हाल ही में देश भर में पेट्रोल की कीमत में आये साढ़े साती उछाल के चलते आम जन हलकान हुआ था। एक बार फिर से देश भर में पेट्रोल की कीमत में आग लग गई है। जी हां पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इस बार 70 पैसे की बढ़ोत्‍तरी की घोषणा की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कम्पनियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ने और रुपये में अवमूल्यन के कारण इस बार पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है।

पेट्रोल की कीमत में आये इस उछाल को बीती रात से ही देश भर में लागू कर दिया गया है। आपको बता दें कि अभी कुछ माह पूर्व ही सरकार ने देश भर में पेट्रोल की कीमत में साढ़े साती उछाल दिया था जिसके बाद देश भर में पेट्रोल की कीमत में 7.54 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्‍तरी की गई थी। उसके बाद बीते 3 जून को 2.02 रुपये और 29 जून को 2.46 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद लोगों को उम्‍मीद था कि पेट्रोल में लगी यह आग बुझ जायेगी।

लेकिन एक बार फिर से तेल वितरण कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इजाफा कर लोगों को हैरान कर दिया है। पेट्रोल की कीमत में आये इस उछाल के कारण आम आदमी के अलावा ऑटोमोबाइल बाजार भी काफी सकते में है। जी हां पहले से ही वाहन निर्माता कंपनियां पेट्रोल की कीमत में आये उछाल की मार झेल रही है। कई दिग्‍गज कंपनियों ने बीते दिनों अपने वाहनों के पेट्रोल वैरिएंट के उत्‍पादन को घटा दिया था।

अब एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण वाहन निर्माता परेशान है। यदि बीते दिनों कारों की बिक्री पर गौर करें तो पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले डीजल कारों की मांग सबसे ज्‍यादा हुई है। इसके अलावा वाहन निर्माताओं ने पेट्रोल वैरिएंट की कारों के स्‍टॉक को क्‍लीयर करने के लिए एक से बढ़कर एक कई ऑफरों को भी पेश किया था ताकि पेट्रोल कारों की बिक्री में सुधार किया जा सके।

आइये संक्षेप में जानतें है कहां पर कितना बढ़ेगा दाम:

महानगर बढ़ोत्‍तरी (पैसो में) कीमत (रुपये में)
दिल्‍ली 67.78 68.48
मुबंई 0.88 74.24
कोलकाता 0.87 73.61
चेन्‍नई 0.87 73.16

Most Read Articles

Hindi
English summary
Oil companies are announced another hike in petrol prices, by a minimum of 70 paise per litre, excluding state levies. As per information, due to fall of rupees and international petrol price companies are decided this.
Story first published: Tuesday, July 24, 2012, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X