देश की सड़क पर शुरू होगा एमपीवी का दौर

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एमपीवी वाहनों का दौर शुरू होने जा रहा है। आने वाले समय में देश की सड़कों पर एक से बढ़कर एक शानदार मल्‍टी परपज यूटीलिटी (एमपीवी) वाहन दिखेंगे। इसी क्रम में हाल ही में मारू‍ति सुजुकी ने देश में अपनी पहली एमपीवी एरटिगा को पेश किया था। अब मारूति की एमपीवी की इस राह पर शेवरले और निसान भी चलने जा रहें है।

जी हां मारूत‍ि सुजुकी की इस शानदार कार ने भारतीय बाजार में जो आशातीत सफलता हासिल की है वो वाकई अभी तक देश में किसी भी एमपीवी वाहन को इतने कम समय में हासिल नहीं हुई है। एमपीवी सेग्‍मेंट में एक अर्से से फर्राटा भर रहे टोयोटा की इनोवा भी इस मामले में मारू‍ति की ए‍रटिगा से पीछे होती नजर आ रही है।

car

भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। आपको बता दें कि आने वाले समय में देश में ए‍क से बढ़कर एक शानदार एमपीवी वाहन पेश किये जायेंगे। इस क्रम में शेवरले अपनी शानदा एमपीवी इंज्‍वॉय, निसान इवालिया, ह्युंडई हेक्‍सा, अशोक लेलैंड की स्‍टाइल, और फोर्स मोटर्स भी एक बेहतरीन एमपीवी को पेश करने की योजना बना रही है।

निसान ने बीते ऑटो एक्‍सपो में अपनी बेहतरीन एमपीवी को इवालिया को देश के सामने पेश किया था। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी जल्‍द से जल्‍द भारतीय बाजार में इसे लॉन्‍च करने की सोच रही है। यदि मारूति सुजुकी एरटिगा की सफलता पर गौर करें तो एमपीवी वाहनों के लिए यह‍ एक सुनहरा दौर है। जी हां मारूति सुजुकी एरटिगा ने महज दो माह के भीतर ही 35 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है और अब तक कंपनी ने बाजार में कुल 10,174 एरटिगा कारों की बिक्री की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Now MPVs are become very popular in Indian market. After success of Maruti Suzuki Ertiga other car makers like Chevrolet, Nissan are also planning to launch MPV in India.
Story first published: Sunday, June 10, 2012, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X