निसान जल्‍द पेश करेगी कम कीमत की दैटसन

Nissan Datsun
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापानी कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने कारों की रेंज में एक और इजाफा करने की सोच रही है। इस बार निसान भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कार दैटसन के सस्‍ते संस्‍करण को पेश करने की सोच रहा है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में कम कीमत की कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी इस कदम को उठाने जा रही है।

निसान फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट के साथ मिलकर दुनिया के ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे बड़ी कार निर्माता बनने की सोच रहा है। आपको बता दें कि निसान दुनिया भर में एक महिने में लगभग 3 लाख दैटसन कारों की बिक्री करता है। इसके अलावा कंपनी अपनी इस कार को भारतीय बाजार में उतार कर इसकी बिक्री के आंकड़े में और भी इजाफा करने की सोच रहा है। जैसा कि सर्वविदीत है कि भारतीय बाजार में कम कीमत की कारों में मारूति सुजकी और टाटा मोटर्स ने अपना सिक्‍का जमा रखा है तो निसान के लिए यह दोनों एक कड़े प्रतिद्वंदी हो सकतें है।

हालांकि निसान ने भारतीय बाजार में अपनी इस कार को पेश किये जाने के मामलें पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी ने एक बात कही है कि निसान भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक माइक्रा से भी कम कीमत की कार को पेश करने की योजना बना रही है। वहीं उम्‍मीद की जा रही है निसान दैटसन को भारतीय बाजार में आगामी 2014 तक पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Nissan Motor, the Japanese carmaker is reportedly planning to revive and launch its low cost car brand Datsun in emerging markets such as India. Japanese newspaper Nikkei has reported that Nissan was planning to revive the Datsun brand especially for countries such a India where demand for low cost cars is higher.
Story first published: Friday, March 2, 2012, 15:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X